शहडोल की घटना से सबक ले सतना जिला प्रशासन

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*शहडोल की घटना से सबक ले सतना का जिला प्रशासन*
शहडोल जिले में मजदूरों के जरिये करोना का मामला सामने आया है ! कुछ मामलों को छोड़ दिया जाय तो अभी तक अन्य क्षेत्रों की तुलना में विन्ध्य में करोना का उतना भय नही दिखाई दे रहा था ! शहडोल में सामने आये इन मामलों ने विन्ध्य के हर जिलों की चिंतायें बढ़ा दी है क्योंकि बहुत सारे मजदूर जो अभी तक दूसरे राज्यों में फंसे हुए थे विभिन्न साधनों से अपने अपने गांवों और कस्बों में पहुंचने लगे हैं ! शहडोल में करोना पोजटिव के दोनों मामले बाहर से आये इन्ही मजदूरों में सामने आये हैं !
*सतना जिले* में भी हजारों की संख्या में दूसरे राज्यों में फंसे हुए लोग अब वापस अपने गांव और कस्बों में पहुंच रहे हैं ! हैरानी की बात है कि बाहर से आ रहे इन लोगों की न तो कोई जांच हो रही है और न ही उन्हें कोरेंटाउन करने की कोई व्यवस्था की जा रही है ! हालात यह है कि प्रशासन को बहुत से लोगों की जानकारी ही नही मिल पा रही कि किन गांवों में कितने लोग बाहर से पहुंच चुके हैं ! बाहर से आये हुए लोग अपनी जांच कराकर अगर कोरेंटाइन होना भी चाहते हैं तो इस संबंध में पंचायत स्तर पर व्यवस्था का पूरी तरह से अभाव दिखाई दे रहा है जिसकी वजह से वो लोग बेधड़क अपने घरों में पहुंच रहे हैं ! कुछ पंचायतों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे ही मामलों को लेकर गांव के लोगों ने जब पंचायत सचिव से संपर्क कर उन्हें सूचित करना चाहा तो उनका मोबाइल बन्द और मुख्यालय से बाहर बताये गये ! जिला कलेक्टर से हमारी मांग है कि सभी पंचायत सचिवों को हर हाल में ग्राम पंचायत मुख्यालयों में रहने के आदेश जारी करें साथ ही बाहर से आये हुए लोगों को ग्राम पंचायत में ही किसी सरकारी भवन में कोरेंटाउन करने की व्यवस्था करें अन्यथा स्थिति भयावह हो सकती है !


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image
मझधार में फसे अप्रवासी श्रमिकों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया
Image