श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।

*श्री श्री गीता सोसाइटी* इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर जनसेवा के लिए पिछले 24 मार्च से कार्यरत है। संस्था द्वारा रोजाना निराश्रित घरों में राशन का वितरण किया जा रहा है। वहीं बच्चों में फल -बिस्किट - दूध इत्यादि का वितरण भी कर रहा है। संस्था कोरोना योद्धा जैसे पुलिसकर्मियों के मध्य निरन्तर मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण भी कर रही है। इसी कड़ी में आज वाराणसी लंका थाना के अंतर्गत नगवां पुलिस चौकी एवं चौक थाना के अंतर्गत पियरी पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज को लिनेन और कॉटन के कपड़े से बने मास्क चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों में वितरण के लिए सौपें गए..! संस्था के अध्यक्ष स्वामी त्रिगुणतितनन्द पूरी जी ने कहा कि इस विषम परिस्थितियों में श्री श्री गीता सोसाइटी उन सभी निराश्रित एवं असहाय लोगों के संग खड़ा रहेगा। इस महत्वपूर्ण सेवा कार्य मे वाराणसी के मलदहिया रेमण्ड शॉप का अत्यधिक सहयोग रहा..!



प्रेषक:
वृन्दा अग्रवाल
सचिव
श्री श्री गीता सोसाइटी
मो : 9140276606 - 7905771666