व्यापारियों की समस्या का भी निदान हो :: तीरथ प्रसाद गुप्ता
दुकानों का किराया, बिजली बिल, बैंकों के कर्ज माफ करने की मांग-----------
व्यापारियों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर उपयोग करने की अपील ------------
रीवा ------
Covid-19 कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन से लगभग
पूरा व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद है जिससे व्यापार पूरी तरह प्रभावित हुआ है
केंद्र सरकार का कहना है व्यापारी अपने दुकान से कर्मचारियों को ना निकाले और
सभी प्रकार की व्यवस्था भी करें व्यापारियों ने मानवता का परिचय दिया और शासन का दिए निर्देश का पालन किया है । श्री खरे वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तीरथ प्रसाद गुप्ता ने शासन से मांग की है कि व्यापारियों की सारी आमदनी सिर्फ व्यवसाय (दुकान )से ही है अब जब व्यवसाय ही ठप पड़ा है तो व्यापारियों को भी चारों तरफ से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 2 महीने से ज्यादा का समय लाक डाउन में बीत जाने की वजह से अब व्यापारी भी परेशान हैं जब दुकानें ही नहीं खुल रही हैं तो बिजली का बिल, दुकानों का किराया, बैंकों की ब्याज से व्यापारियों को पूरी तरह से मुक्त किया जाए ताकि व्यापारी पूरी तरह से शासन प्रशासन का सहयोग करता रहे । साथ ही श्री गुप्ता ने आगे कहा कि सभी व्यापारियों से अपील की है कि शासन के नियमानुसार जो थोड़ी लाख डाउन में ढिलाई बरती गई है उस पर सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर, मास्क एवं अन्य जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए सभी व्यापारी शासन का सहयोग करेंगे। शासन से यह भी मांग की जाती है कि व्यापारियों को बिना परेशानी बैंकों के नियम सरल करके लोन देने की व्यवस्था करें जिससे व्यापारी आसानी से ऋण प्राप्त कर सके ,जिससे नए एवं पुराने रोजगार, उद्योग धंधे,दुकाने सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो और अधिक हाथो को कार्य मिले तथा बेरोजगारी की चली आ रही समस्या भी दूर हो जाएगी ।