ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी

ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत


फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी


अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा -8770089979


इन दिनों लाॅक डाउन में जहां लोग काम धंधे बंद करके मोबाइल पकड चुके है और जिसको कुछ नही मिलता वह फेसबुक व्हाट्सएप में कुछ भी लिखने पढने में अमादा हो चुके है एक मामला गोविन्द साहू जो कि जिला अस्पताल के सामने पैथालाॅजि लैब चलाते है इन्होने खुद को मशहूर करने के लिए ब्राम्हण समाज को आडे हाथों लेते हुए कूद पडे उनकी कार्यशैली पर और खुद को महान ज्ञानी बताते हुए फेसबुक  में ऐसा पोस्ट किया जो कि दिनांक 23 तारीख से अभी तक चर्चा का विषय बना हुआ है महोदय ने मंदिर के पुजारियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए हल चलाने रोड बनाने शौंचालय साफ करने एवं दूसरे के टुकडे पर निर्भर न रहने के लिए एक ज्ञान पोस्ट किया जिसके द्वारा समूचे ब्राम्हण समाज में रोष व्याप्त है हर एक ब्राम्हण गोविन्द साहू पर कठोर कार्यवाही की मांग किऐ है विषय यह है कि इतना पढा लिखा हुआ व्यक्ति एक सभ्य समाज के बारे में ऐसी टिप्पडी क्यों किया बताया जाता है की गोविन्द साहू माफी मांगने पर अब उतारू हो चुके है और इससे आशय लगाया जा रहा है कि गोविन्द साहू खुद को मशहूर बनाने के लिए लाॅक डाउन में यह तरकीब ढुढे रहे होंगें जिसका वह स्वयं रचनाकार है


राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा एवं समाज के अन्य संगठनों नें थाने में की शिकायत


ब्राम्हण समाज को आहत करने के उद्देष्य से गोविन्द साहू द्वारा की पोस्ट व टिप्पडी पर ब्राम्हण समाज के लोगो ने कोतवाली अनूपपुर प्रभारी के समक्ष जाकर षिकायत दर्ज कराई है जिसमें बताया गया की गोविन्द साहू जो जिला अस्पताल के सामने पैथालाॅजि लैब चलाता है उसके द्वारा फेसबुक में ब्राम्हण समाज के बारे में गलत मानसिकता रखते हुए ब्राम्हण समाज को आहत करने का कार्य किया है अपमानित किया है ब्राम्हण को भारत को बर्बाद करने वाले खतरनाक वायरस बताया है ब्राम्हणों को पुजारी वर्गो को शौंचलय साफ करने की नसीहत देते हुए पोस्ट किया है यही नही इसके बाद गलत कमेन्ट एवं धमकियां देना शुरू कर दिया कहता है मेरा कोई कुछ नही कर सकता सभी ब्राम्हण समाज के लोग इसकी निन्दा करते हुए थाने में उपस्थित होकर गोविन्द साहू के उपर कार्यवाही की मांग किए है षिकायत देते हुए राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा के प्रदेष मीडिया प्रभारी प्रदीप मिश्रा, विमल पाण्डेय ब्लाक महासचिव राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा, अक्षय पाण्डेय, अंकित मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, शुभम गौतम, पंकज कुमार पाठक, प्रखर पाण्डेय, अजय तिवारी, प्रदीप मिश्रा आदि उपस्थित रहें वहीं कोतमा में भी अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज के द्वारा षिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें अध्यक्ष मानवेन्द्र मिश्रा, निलेश मिश्रा, किशन तिवारी, आशीष मिश्रा, नीरज मिश्रा, बबलू त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।



 इनका कहना है



जानकारी मिली है दिखवाते है


एस.पी. किरणलता केरकट्टा अनूपपुर


 


शिकायत को जांच में ली गई है जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी


नारेन्द्र पाल कोतवाली प्रभारी अनूपपुर