कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    

कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान


गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा


माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    


 प्रदीप मिश्रा -8770089979


अनूपपुर



 जहां इन दिनों लोग कोरोना महामारी जैसी समस्याओं से जूझ रहे है वहीं जनसेवा करने वाले पीछे नही हट रहें है कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष संध्या वर्मा ने समय समय पर सेवाभावना का कार्य किया है जिसके लिए वह जानी जाती है अपने माता पिता के शादी के सालगिरह पर सेवा का सराहनीय कार्य करके एक संदेष दिया है जहां सफाई एवं नल कर्मचारियों को सम्मानित करने का कार्य किया है संध्या वर्मा द्वारा अपनी माता आषा वर्मा के हाथों से गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर मीठा आदि भेंटकर सम्मानित करने का कार्य किया है संध्या वर्मा ने कोतमा के वार्ड न. 07,12,14,15 के नल एवं सफाई कर्मचारियों के बीच जाकर उनका हौसला बढाते हुए सम्मानित करते हुए कहा कि पूरा देष कोरोना जैसी घातक महामारी से जूझ रहा है वहीं आप सभी जनता के सेवा में बराबर लगे हुए है सफाई और पानी जैसी सुविधा आप सभी दे रहे है जोकि सम्मान का विषय है संध्या वर्मा की माता आषा वर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गरीब बच्चों के बीच जाकर अपनी शादी की सालगिरह मनाती रही हूं लेकिन लाकडमें यह सब संभव नही है मैने अपनी पुत्री से चर्चा कर यह निर्णय लिया की कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जाये और हमनें कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया और आगे भी करेगें सम्मान करते हुए हमें भी अच्छा लगा और सम्मानित करके अच्छा महसूस कर रहे हैं


Popular posts
*व्यापारियों की समस्या का भी निदान हो   :: तीरथ प्रसाद गुप्ता* 
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
हत्या के पांच दिन बाद भी प्रशासन ने पीड़ित परिवार की नहीं ली सुध