राजनगर निवासी श्याम लाल श्रीवास्तव के पुत्र मोनू श्रीवास्तव जो पिकनिक मनाने कोठी सीतामढी केवाई नदी पर अपने 5 दोस्तों के साथ गये जहाँ 11/5/20 की शाम 5 बजे पानी मे डूबने से निधन हुआ वही काफी खोजबीन करने व रात्रि होने के उपरांत बॉडी नहीं मिलपाने से अनूपपुर रेस्क्यू होगार्ड टीम के आने पर 12/5/20 की सुबह 10 बजे मृत्यु हालत में नदी से बाहर निकाला गया ।
पिकनिक मनाने गया युवक की पानी में डूबने से हुई मौत