जिसका अंदेशा था वहीं हुआ - चंदन मिश्रा
आल इंडियन कांग्रेस संगठन के जिला प्रभारी चंदन मिश्रा ने कहा कि यह संदेह पहले से ही था कि जब कोरोना के हॉटस्पॉट जिले से जब कोई भी व्यक्ति आएगा तो उसकी जांच की रिपोर्ट आने से पहले उसे शहर मे ही रखे क्योंकि गांव में रखने की कोई भी व्यावस्थां नहीं है जिस प्रकार अमरपाटन में कोरो ना संक्रमित मिला इसमें प्रशाशन की सबसे बड़ी भूल है यदि यही हाल रहा तो वो दिन दूर नहीं की सतना ग्रीन से रेड जोन में आ जाएगा।
जिसका अंदेशा था वहीं हुआ - चंदन मिश्रा
• Mr. Vimlesh tripathi