विवेचना में लेकर मामले को ठण्डा करने की तैयारी शुरू

बड़ी खबर


*हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना*
 
*विवेचना में लेकर मामले को ठण्डा करने की तैयारी शुरू*


*उमरिया*। जिले के घुनघुटी पुलिस चौकी अंतर्गत पवन मिश्रा के फार्म हाउस में काम करने वाले युवक की हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महंत सिंह पिता मथुरा सिंह निवासी घुनघुटी  जो की पवन मिश्रा के यहां ड्राइवर का काम करता था, रात 11 बजे महंत ने 11 हजार वोल्ट के तार को पकड़ लिया, जिससे करंट की चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया।
रसूख के दम पर निर्माण
11 हजार वोल्ट तार के नीचे निर्माण की न तो विद्युत विभाग मंजूरी देता है और न ही अन्य कोई विभाग लोगों का कहना है कि पवन मिश्रा  प्रदेश युवा कांग्रेस नेता के रिश्तेदार हैं, साथ ही अपने रसूख के बल पर हाईटेंशन लाईन के नीचे टीने का शेड का निर्माण करा लिया, जिससे तार तक पहुंचने में कथित युवक को आसानी हो गई, सोचनीय पहलू यह है कि जब उक्त निर्माण कार्य हुआ होगा तो, विभाग द्वारा आखिर ध्यान क्यों नहीं दिया गया, साथ ही जब यह घटना घटित हुई तो, विद्युत विभाग के जिम्मेदार कहां थे, क्या उनके द्वारा भी उक्त निर्माण कार्य के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई।
तो दर्ज होगा प्रकरण
विद्युत विभाग से जुड़े जानकारों की माने तो 33 और 11 केवी हाईटेंशन लाईन के नीचे बने घर, स्कूल, दुकाने सहित अन्य किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य अवैध होता है, साथ ही विद्युत विभाग द्वारा उक्त निर्माण कार्य को रोकने तथा हुए निर्माण कार्य को हटाने की जिम्मेदारी होती है। जानकारों का कहना है कि अगर 33 या 11 केवी हाईटेंशन लाईन के नीचे हुए निर्माण कार्य की चपेट में आकर किसी व्यक्ति की मौत होती है, तो निर्माणकर्ता पर भी गैर इरादतन हत्या का मामला पुलिस द्वारा दर्ज किया जाता है। बहरहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।


अशोक मिश्रा रीवा