सेल्समैन के खिलाफ सड़कों में उतरे हितग्राही

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*मऊगंज / सेल्समैन के खिलाफ सड़कों पर उतरे हितग्राहियों ने किया हंगामा*


     कोरोना संकट के इस दौर में खाद्यान्न की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से जहां सरकार ने लोगों को सहजता से राशन उपलब्ध कराने की घोषणा की है जिसमें सरकार के द्वारा अपनी पात्रता के आधार पर सभी लोगों के लिए समुचित व्यवस्था मुहैया कराने के आदेश जारी किए हैं तो वहीं ग्राम पंचायत पहाड़ी में सेल्समैन की मनमानी का मामला सामने आया है जहां पर लोगों ने सेल्समैन प्रदीप सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है हितग्राहियों की मानें तो सेल्समैन के द्वारा राशन वितरण करने में भेदभाव किया जा रहा है जिसकी मनमानी से आहत होकर सभी हितग्राहियों ने सड़क पर उतरकर संबंधित अधिकारियों से सेल्समैन के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।


*सेल्समैन के रवैये से सोशल डिस्टेंसिंग बना मजाक*


    वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने जहां लॉकडाउन घोषित किया है जिसको मनवाने के लिए तमाम प्रशासनिक अधिकारी दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं तो वहीं ऐसे में ग्राम पंचायत पहाड़ी में सेल्समैन प्रदीप सिंह की मनमानी के चलते लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का भी जमकर मजाक उड़ाया गया वहीं इस घटना के बाद भी प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है जिससे स्थानीय प्रशासन का कोरोना वायरस जैसी गंभीर आपदा के प्रति गैरजिम्मेदाराना रवैया खुलकर सामने आया है।


*हितग्राहियों ने जनपद सदस्य पर लगाया मिलीभगत का आरोप*


    खाद्यान्न न मिलने से सेल्समैन के खिलाफ सड़क पर उतरे हितग्राहियों ने जनपद सदस्य पर मिलीभगत का आरोप लगाया है संबंधित मामले में हितग्राहियों ने जब जनपद सदस्य राजभान साकेत से खाद्यान्न दिलाने की बात की तो उन्होंने गैरजिम्मेदाराना लहजे में कहा कि हमें कोरोना कोटा के तहत मिलने वाला खाद्यान्न तीन महीने का मिल गया है आप संबंधित अधिकारियों से शिकायत कीजिए चुने हुए जनप्रतिनिधि के इस प्रकार के गैरजिम्मेदाराना रवैये से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image