सेल्समैन के खिलाफ सड़कों में उतरे हितग्राही

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*मऊगंज / सेल्समैन के खिलाफ सड़कों पर उतरे हितग्राहियों ने किया हंगामा*


     कोरोना संकट के इस दौर में खाद्यान्न की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से जहां सरकार ने लोगों को सहजता से राशन उपलब्ध कराने की घोषणा की है जिसमें सरकार के द्वारा अपनी पात्रता के आधार पर सभी लोगों के लिए समुचित व्यवस्था मुहैया कराने के आदेश जारी किए हैं तो वहीं ग्राम पंचायत पहाड़ी में सेल्समैन की मनमानी का मामला सामने आया है जहां पर लोगों ने सेल्समैन प्रदीप सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है हितग्राहियों की मानें तो सेल्समैन के द्वारा राशन वितरण करने में भेदभाव किया जा रहा है जिसकी मनमानी से आहत होकर सभी हितग्राहियों ने सड़क पर उतरकर संबंधित अधिकारियों से सेल्समैन के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।


*सेल्समैन के रवैये से सोशल डिस्टेंसिंग बना मजाक*


    वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने जहां लॉकडाउन घोषित किया है जिसको मनवाने के लिए तमाम प्रशासनिक अधिकारी दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं तो वहीं ऐसे में ग्राम पंचायत पहाड़ी में सेल्समैन प्रदीप सिंह की मनमानी के चलते लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का भी जमकर मजाक उड़ाया गया वहीं इस घटना के बाद भी प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है जिससे स्थानीय प्रशासन का कोरोना वायरस जैसी गंभीर आपदा के प्रति गैरजिम्मेदाराना रवैया खुलकर सामने आया है।


*हितग्राहियों ने जनपद सदस्य पर लगाया मिलीभगत का आरोप*


    खाद्यान्न न मिलने से सेल्समैन के खिलाफ सड़क पर उतरे हितग्राहियों ने जनपद सदस्य पर मिलीभगत का आरोप लगाया है संबंधित मामले में हितग्राहियों ने जब जनपद सदस्य राजभान साकेत से खाद्यान्न दिलाने की बात की तो उन्होंने गैरजिम्मेदाराना लहजे में कहा कि हमें कोरोना कोटा के तहत मिलने वाला खाद्यान्न तीन महीने का मिल गया है आप संबंधित अधिकारियों से शिकायत कीजिए चुने हुए जनप्रतिनिधि के इस प्रकार के गैरजिम्मेदाराना रवैये से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है।