ट्रांसफार्म सिंगरौली के तहत गोद लिए गए गांवो की स्थिति दयनीय जिला प्रशासन को झूठे आंकड़े पेश कर अम्लोरी परियोजना द्वारा किया जा रहा गुमराह

ट्रांसफार्म सिंगरौली के तहत गोद लिए गए गांवो की स्थिति दयनीय


जिला प्रशासन को झूठे आंकड़े पेश कर अम्लोरी परियोजना द्वारा किया जा रहा गुमराह


केवल गुड़ चना बांटने तक सीमित रह गई प्रशासन की योजना


अवनीश तिवारी 
विराट वसुंधरा सिंगरौली ब्यूरो


सिंगरौली:- जिले में कोयला खनन का कार्य कर रही भारतवर्ष की मिनी रत्न कंपनी एनसीएल की अम्लोरी परियोजना के माध्यम से किए जा रहे सीएसआर के कार्य इन दिनों केवल सोशल मीडिया के पेज पर सुर्खियां बटोर रहे हैं जबकि इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है, ताजा तरीन जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्म सिंगरौली के तहत अम्लोरी परियोजना को जिला प्रशासन के द्वारा जनपद पंचायत बैठन के लगभग आधा दर्जन गांव दिए गए थे जिनके विकास का जिम्मा परियोजना के सीएसआर प्रमुख ने वाहवाही लूटने के चक्कर में उठाने की बात कही थी लेकिन वर्षभर का समय बीतने के बाद ना तो संबंधित गांवों की सूरत बदल सकी और ना ही आज तक उनके विकास की कहानी स्पष्ट हो पाई है।


आपको यहां बताते चलें कि विगत वर्ष नीति आयोग के निर्देश पर तत्कालीन कलेक्टर अनुराग चौधरी के आदेश पर जिले में कार्यरत कंपनियों के कार्य क्षेत्र के आसपास के गांव में ट्रांसफार्म सिंगरौली के तहत विकास कार्य किया जाना तय हुआ था जिसमें अम्लोरी परियोजना को हरदी खुटार मधुरा सिंगाही समेत अन्य गांव की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन इस जिम्मेदारी के निर्वहन परिपेक्ष में अम्लोरी परियोजना के सीएसआर विभाग के अधिकारी द्वारा केवल बोर्ड लगवा कर गुड़ चना बटवाने तक की जरूरत समझ में आई इसीलिए गुड़ चना बांटने के अलावा आज तक संबंधित गांव में विकास कार्य के नाम पर कोई भी काम नहीं किया गया लिहाजा गांव की स्थिति जस की तस बनी हुई है लेकिन परियोजना के सीएसआर अधिकारी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से इसका जमकर प्रचार-प्रसार कर भूखी वाहवाही लूटी गई। बात अगर यहीं तक सीमित रहती तो शायद किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन जमीनी हकीकत के विपरीत जिला प्रशासन को गुमराह कर अपने कंपनी के अधिकारियों में अपना दबदबा बनाने के लिए एनसीएल अम्लोरी परियोजना के संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा किया जा रहा है या कार्य बेहद निंदनीय हैं।।


मुख्य महाप्रबंधक नहीं दे रहे ध्यान


अम्लोरी परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक जेपी द्विवेदी शायद अपने परियोजना के सीएसआर विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को सोशल मीडिया में देखकर ही खुश हो जाते हैं इसी वजह से जमीनी वास्तविकता पर उनका ध्यान नहीं जाता लिहाजा स्थितियां सुधरने के बजाय दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रहे हैं


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image