ठेला श्रमिकों को राशन किट वितरित

*ठेला श्रमिकों को राशन किट वितरित*
अशोक मिश्रा की कलम से
सिंगरौली
एनसीएल निगाही परियोजना सीएसआर के सौजन्य से  पत्रकार नागरिक मंच एवम सुसंस्कार डी फाउंडेशन के सहयोग से दिनांक 1 मई  श्रम दिवस पर  बिलौंजी,ताली बैढन में 30 ऐसे परिवारों को जिनका ठेला लगाकर अपने परिवार का जीवन यापन चलता है किंतु कोरोना वायरस के दौरान हुए लॉक डाउन के वजह से घर चलाना मुश्किल हो रहा था को राशन सामग्री बांटी गई, जिसमें आटा, चावल, अरहर दाल,सरसों तेल, एक पैकेट हल्दी एक पैकेट सब्जी मसाला, आलू, प्याज और नमक सहित राशन किट,प्रत्येक परिवार को दिया गया।


उक्त कार्य  में प्रमुख रूप से डॉ डी डी मिश्रा संपादक हीरावती न्यूज़ टाइम्स एवम अध्यक्ष हीरावती शैक्षणिक एवम सामाजिक समिति, डॉ आर डी पाण्डेय अध्यक्ष सुसंस्कार डी फाउंडेशन एवम जिलाध्यक्ष पत्रकार नागरिक मंच सिंगरौली, कल्पना साबले, गजमोचन सिंह सचिव पत्रकार नागरिक मंच सिंगरौली, रामचंद्र पाण्डेय लीलाजी, रामनरेश त्रिपाठी,अजय द्विवेदी पत्रकार,भरत तिवारी,नरेंद्र मिश्र,गोपाल सिंह, राम सुरेश मिश्र,रोहित पाण्डेय, तुलसी सिंह,लखपति सिंह,अरिन पाण्डेय,शिवम ठाकुर,मनीष साव का योगदान सराहनीय रहा।