बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*त्योंथर✒विशेष*। *सोहागी थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल को मिली बड़ी सफलता दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार,*। 👉🏽 *पूरा मामला सोहागी थाना क्षेत्र बरहुआं टोला मझिगवां में आज से दो माह पूर्व आदिवासी महिला से दुष्कर्म के मामले अपराध क्रमांक 57/20धारा 376, पास्को एक्ट एवं SCSTएक्ट में फरार आरोपी निर्मलेश तिवारी/पिता लाल जी तिवारी 18वर्ष निवासी बरहुआं मझिगवां जिसकी तलाश लंबे समय से सोहागी थाना पुलिस को थी जिस पर आज मुखविर से मिली सूचना पर गंभीरता दिखाते हुए सोहागी थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने स्टाफ के साथ यूपी के कोरांव गांव में दविश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी को त्योंथर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया*