सूरत से डर रात्रि उचेहरा ब्लॉक पहुंचेंगे ४० से ज्यादा मजदूर

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*सूरत से देर रात ऊँचेहरा ब्लाक पहुंचेगे 40 से ज्यादा मजदूर*


सूरत में फंसे 40 से ज्यादा मजदुर दी रात तक ऊँचेहरा जे अलग अलग गांव में आएंगे। खबर है कि कल सुबह 11 बजे बस से रवाना हुए है जो देर रात तक आएंगे। इसमें भरहटा  के लगभग 25 लोग है और आसपास के है। ग्रामीणों में दहशत ये है कि इनको रात में कौन जांच करेगा और बिना जांच के ये गाँव व अपने घरों में दाखिल हो जायेगे।