समय और हालात को देखते हुए  किस हद तक सही है स्थानान्तरण--?

अतरैलाथाना प्रभारी सुरेश शुक्ला के स्थानांतरण की खबर लगते ही थानावासियों में छाई मायूसी।


समय और हालात को देखते हुए  किस हद तक सही है स्थानान्तरण--?


रीवा- जिले के तराई क्षेत्र (अतरैला) आज शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुछ थाना प्रभारियों के स्थानंतरण की सूची जारी की गई जिसमें अतरैला थाना प्रभारी सुरेश शुक्ला का स्थानंतरण कर नये थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डेय को थाने की कमान सौपीं गयी जैसे ही यह खबर आम जनता तक पहुंची वैसे ही चर्चा का बाजार गर्म होने लगा आम जनता के स्वर यह उठने शुरू हो गये कि कोरोना जैसी महामारी में जिस तरह का सराहनीय कार्य निरीक्षक शुक्ला द्वारा किया गया वह काबिले तारीफ है आम जनता भी निरीक्षक शुक्ला से सीधे तौर पर संपर्क में थी आम आदमी की भी समस्याओं का समाधान बिना किसी के सिफारिशों के भी हो जाता था जिस मुस्तैदी से शुक्ला ने थाने की कमान संभाल कर आम जनता के कार्य को प्राथमिकता देकर किया है जनता उसको दरकिनार नहीं कर सकती जब देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी में शासन प्रशासन द्वारा आम जनमानस को भरोसा दिलाकार जंग जीतने का प्रयास चल रहा है ऐसे समय में निरीक्षक शुक्ला का थाने से स्थानंतरण होना किसी अचंभे से कम नहीं है साथ ही नए थाना प्रभारी को थाना संभालने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है आम जनमानस की मानें तो जनता इस फैसले से विलकुल भी खुश नहीं हैं साथ ही जनता के मन में आक्रोश भी व्याप्त है! 
 अब सवाल यह उठता है कि क्या नये थाना प्रभारी आम जनमानस का जल्दी भरोसा जीत पाएंगे।


Popular posts
*व्यापारियों की समस्या का भी निदान हो   :: तीरथ प्रसाद गुप्ता* 
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
हत्या के पांच दिन बाद भी प्रशासन ने पीड़ित परिवार की नहीं ली सुध