प्रशासनिक लापरवाही के कारण गरीबों को नहीं मिल रहा खाद्यान्न

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


प्रशासनिक लापरवाही के कारण गरीबों को नहीं मिल रहा खाद्यान्न


 शासन द्वारा ऑनलाइन खाद्यान्न गरीबों को देने की व्यवस्था की गई है उसी आधार पर सेल्समैन खाद्यान्न की मांग करते हैं किन्तु मांग के अनुरूप खाद्यान्न नहीं दिया जाता जिससे गरीबों को खाद्यान्न नहीं मिल रहा।


रीवा जनपद पंचायत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत गढ़वा व छिजवार के कई कार्ड धारी अपनी पात्रता पर्ची लिए गल्ले के दुकान का चक्कर लगा रहे हैं किन्तु उन्हें महीनों से केवल चक्कर लगाना ही हांथ लग रहा है सेल्समैन जब मिलता है तो कह देता है कि मांग पत्र भेजे हैं अभी गल्ला नहीं आया जब आएगा तब दे देंगे।
 गढ़वा ग्राम पंचायत के सरपंच रमाकांत तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री रोज कह रहे हैं कि जिनका नाम गरीबी सूची में है उन्हें खाद्यान्न दिया जाय  लेकिन यहां गरीब अपना राशन कार्ड व पात्रता पर्ची लिए फिर रहे हैं उन्हें खाद्यान्न नहीं मिल रहा सेल्समैन कह देते हैं कि जितना आया था बांट दिए मांग के अनुसार मिलता ही नहीं फिर सभी को कैसे मिले छिजवार निवासी समाजसेवी कमलेश गौतम ने कहा कि छिजवार में 15 मजदूर राकेश तिवारी चंद्रमणि तिवारी विनय पाण्डेय  राम प्रकाश गर्ग विनोद गुप्ता रामवती दहिया आदि तमाम लोग अपना अपना राशन कार्ड व पात्रता पर्ची लिए घूम रहे हैं तीन माह का खाद्यान्न अप्रैल माह में मिल जाना चाहिए था किन्तु डेढ़ माह बाद तक खाद्यान्न गरीबों को नहीं मिला शासन की दुकान में जो सेल्समैन है वह कह देता है कि खाद्यान्न की मांग किए हैं अभी नहीं मिला जब खाद्यान्न यहां आ जाएगा तब सभी को मिल जाएगा।
 गढ़वा सरपंच रमाकांत तिवारी व समाजसेवी कमलेश गौतम ने कलेक्टर से गरीबों को खाद्यान्न दिलाने की मांग करते हुए कहा है कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि किसकी लापरवाही के कारण गरीबों को खाद्यान्न नहीं मिल रहा उसमें जो भी अधिकारी व कर्मचारी दोषी पाए जावे उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जावे जिससे भविष्य में मांग के अनुसार खाद्यान्न मिल सके।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image