बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*पूरे जवा बजार मे पसरा सन्नटा लाकडाउन का सही तरीके से पालन करते दिखी जवा की जनता व तस्कर और अपराधी हुये भूमिगत*
जवा थाना अन्तर्गत जवा चौराहे से लेकर पथरौडा बरौली भक्ता सितलहा तक पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा मेडिकल की दुकान छोडकर किसी भी प्रकार की दुकाने खुली नही दिखाई दी जवा के लोग थाना प्रभारी डीयसपी नवीन तिवारी को लाकडाउन व सोसल डिस्टेसिंग का पालन कराने मे पूरा संहयोग दे रहे है बेफालतू व असमाजिक तत्वों पर पूरी तरह से लगाम लगा के रख दिये है जवा थाना प्रभारी नवीन तिवारी यही वजह है पूरे चौराहे मे लोग लागडाउन का पालन सही तरीके से कर रहे हैं जवा थाना प्रभारी डीयसपी नवीन तिवारी द्वारा हर वाहनो व आने जाने वाले लोगों पर कडी निगरानी रखी जा रही है तथा लोगों से पूछ ताछ भी करने के बाद ही जाने दिया जा रहा है बेवजह घूमने वालो से जवा पुलिस सख्ती से निपट रही है पूरे बजार मे सभी दुकाने बंद नजर आयी व एक भी लोग बाहर दिखाई नही दे रहे है निश्चित रूप से जवा पुलिस अपराध से लेकर सोसल डिस्टेसिंग तक कोई भी कार्य हो बखूबी समय समय से निभा रहे हैं इसी का परिणाम है कि जवा बजार मे न लोग दिखाई दे रहे है न ही दुकाने खुली है और तस्कर और अपराधी सब भूमिगत हो गये है उनके हौसले पूरी तरह से पस्त हो गये है नशे का कारोबार इस समय जवा थाना अन्तर्गत लगभग खत्म सा हो गया है