कोरोना का क्वॉरनटीन पूरा नहीं किया तो बाप ने की बेटे की हत्या*

बड़ी खबर


*☑️कोरोना का क्वॉरनटीन पूरा नहीं किया तो बाप ने की बेटे की हत्या*



मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक पिता ने अपने बेटे की इस लिए हत्या कर दी कि वह क्वॉरनटीन पूरा किए बिना अपने घर आना चाहता था. 


बेटा हैदराबाद से लौटा था इसलिए पिता को डर था कि उस के कारण गांव और घर में संक्रमण ना फैल जाए. पिता ने बेटे को घर आने से मना किया और जब बेटा नहीं माना तो पिता ने उस की लट्ठ से पीटकर हत्या कर दी.


बालाघाट के गढ़ी में टेकचंद नामक युवक की हत्या, देश में अपने तरह का पहला मामला है जिसमें एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या इस डर से कर दी कि वह हैदराबाद जैसे रेड जोन से लौटा है और उस के घर आने से कोरोना फैल सकता है. बेटे की हत्या के बाद आरोपी पिता को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया.


*हैदराबाद से पैदल ही आया था बेटा*


मृतक के भाई रूप चंद ने बताया कि मेरा भाई फरवरी माह में मजदूरी करने सिकंदराबाद गया था. लॉकडाउन लागू होने के बाद ये अपने साथी मजदूरों के साथ एक सप्ताह पहले पैदल ही वहां से रवाना हुए. 


1 मई को वह तहसील बैहर पहुंचा जहां पर इन्हें एक दिन के लिए क्वॉरनटीन में रखा गया फिर ग्राम पंचायत कुगांव में दो दिन रखा गया. तीसरे दिन सभी को होम क्वॉरनटीन होने का कहकर घर भेज दिया गया.



*घर में रहने की जिद की तो बेटे को मिली मौत*


भाई ने आगे बताते हुए कहा कि 3 मई को जब टेकचंद घर आया तो पिता भीमालाल ने कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते उसे यह कहकर घर में नहीं आने दिया कि तुम अभी कुछ दिन और गांव के क्वॉरनटीन सेंटर में रहो. इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया जिस पर पिता ने लट्ठ से मेरे छोटे भाई टेकचंद के सिर पर तीन-चार वार कर दिया जिससे टेकचंद बुरी तरह घायल हो गया था. उसे बैहर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.


बैहर एएसपी श्याम कुमार मेरावी ने बताया कि बेटा हैदराबाद से लौटा तो बाप-बेटे में विवाद हो गया. पिता ने बेटे के सिर पर जानवर बांधने की खूंटे से दो-तीन वार किए जिससे बेटे की मौत हो गई. हमने पिता पर हत्या का मामला दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया है.



देश के ग्रामीण क्षेत्र में बीमारी से बड़ा बीमारी का डर लग रहा है. पिता के हाथों बेटे की हत्या इस बात का ही उदाहरण है जिसमें अपने कलेजे के टुकड़े की हत्या सिर्फ इस डर में कर दी कि कहीं उस के वापसी अपनों की मौत का कारण ना बन जाए. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही अपराध कायम कर हत्यारे पिता को गिरफ्त्तार कििया गया।


अशोक मिश्रा रीवा


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image