कलेक्टर के आदेशों की उड़ रही धज्जियां

*ब्रेकिंग न्यूज़ ।*।
*छतरपुर।*।


अशोक मिश्रा की कलम से


*कलेक्टर के आदेशों की उड़ रही धज्जियां।।*


*मंडी सचिव और  ब्यापरियो की साठ-गाँठ से काटे गए फर्जी अनुबंध ब सौदा पत्रक।।*


छतरपुर कृषि उपज मंडी में आज कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला जहाँ पर कलेक्टर के आदेश की मंडी सचिव ने खुले आम धज्जियां उड़ाते हुए छतरपुर के ब्यापरियो से साठ- गाँठ कर फर्जी तरीके से हजारों बोरा के अनुबंध और सौदा पत्रक काट दिए बता दे कि कलेक्टर साहब का आदेश है कि किसानों की बंदी लेकर ही नीलामी कराई जाए मगर ऐसा नही हुआ और बिना किसानों के अनुबंध ब सौदा पत्रक काट दिए।
ब्यापरियो ने बिना मंडी टैक्स के चोरी कर भारी मात्रा में गौदामो में माल स्टॉक किये हुए उसी के चलते ब्यापरियो ने मंडी सचिव से साठ गाँठ कर अपना माल नंबर 1 में करने के लिए आज लगभग 2000 बोरा के अनुबंध ब सौदा पत्रक काट दिए और चर्चा यह भी यह फर्जी तरह के अनुबंध काटने के मंडी सचिव को लाखों रुपये की लाभ कमाया ।।
अगर मोके पर जांच की जाए तो पूरा मामला का खुलासा हो सकता है बिना किसान के एक दिन में कैसे अनुबंध ब सोदा पत्रक काटे गए ।
किसानों ने जिला कलेक्टर से इस  मामले की जांच कर कारबाही करने  की मांग की है ।।


Popular posts
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*व्यापारियों की समस्या का भी निदान हो   :: तीरथ प्रसाद गुप्ता* 
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
हत्या के पांच दिन बाद भी प्रशासन ने पीड़ित परिवार की नहीं ली सुध