घर में लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

बैकुंठपुर:बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
घर में लगी आग,गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक,,


थाना सिरमौर जिला रीवा अन्तर्गत उमरी ग्राम के खादिहाई टोला का मामला


एक तरफ जहां पूरा देश Corona जैसे महामारी के कारण लॉक डाउन के चलते परेशान हैं,वहीं किसानों के लिए नित नईं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,बढ़ती आगजनी की घटनाओं ने किसानों की मुसीबत और बढ़ा दिया है।आज ग्राम पंचायत उमरी के खादीहाई टोला में दोपहर करीबन ०१ बजे गया सिंह पिता श्री दर्शन सिंह के घर में आग लगी,आग विशाल रूप ग्रहण करने में कोई वक्त नहीं लगा,आग का विशाल रूप देखते ही ग्रामीण जन तुरंत मदद के लिए आए और आग को काबू करने का प्रयास किए,जब तक आग काबू हो पाती,घर का गृहस्थी का सामान जलकर ख़ाक हो गया।बैकुंठपुर फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले ही आग अपना खेल दिखाने में सफल हो चुकी थी।पीड़ित का घर एवम् गृहस्थी का सामान पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गया है,पीड़ित द्वारा थाना सिरमौर में आगजनी की सूचना दी गई है।