बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष का भतीजा गिरफ्तार

बड़ी खबर


*बिना परमिट, फिटनेस की बस से मजदूरों को ले जाने वाला पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष इंदौर का भतीजा गिरफ्तार*


पीथमपुर से 2500 रुपए में मजदूरों को ले जाने का मामला


पीथमपुर और देवास में एफआईआर, देवास पुलिस ने किया बस मालिक, ड्रायवर, कंडक्टर को गिरफ्तार


भोपाल। धूप, भूख, प्यास से बेहाल होने के बाद सैंकड़ों मील सफर कर प्रदेश की बार्डर पर पहुंचे प्रवासी मजदूरों को अपने घर जाने के लिए अपने ही प्रदेश में जुटना पड़ रहा है। इन मजदूरों से 5 गुना तक किराया वूसला जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद ‘खबरजाल.कॉम’ की सूचना पर पुलिस ने इंदौर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कंचन सिंह चौहान के भतीजे के खिलाफ देवास और पीथमपुर में प्रकरण दर्ज कर बस मालिक राहुल सिंह चौहान, ड्रायवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद परिवहन आयुक्त ने पूरे प्रदेश के लिए आदेश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि इस प्रकार का मामला सामने आने के बाद संबंधित वाहन मालिक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए जाएं।


पिछले दिनों देवास आरटीओं में पंजीकृत बस क्रमांक एमपी-41पी-0775 से प्रवासी मजदूरों को सागर ले जाया गया था। इस बस से सफर करने वाले मजदूरों के अनुसार उनसे 2200 से लेकर 2500 रुपए तक किराया वसूला गया। जबकि इंंदौर से सागर का किराया 400 रुपए है। 5 गुना किराया लेकर जिस बस से इन्हें ले जाया गया उसमें पुरानी तारीख का ई-पास लगा हुआ था।


*रास्ते में बस रोककर वसूला किराया*
बस में सवार मजदूरों ने बताया कि उन्हें कहा गया था कि यह बस फ्री है। जब लोग बैठ गए तक बस कंडक्टर ने रास्ते में बस रोक दी। वहां उन लोगों से किराया वसूला गया। मजदूरों ने बताया कि उन्हें धार, झाबुआ जिलों से बस में बिठाया गया था।


*बस की छत पर भी बैठे थे लोग*
पीथमपुर से सागर तक गई इस बस में अंदर तो ठूंस—ठूंसकर लोगों को बिठाया गया था पर बस की छत पर भी लोग बैठे हुए थे। खास बात यह है कि यह बस इंदौर से होकर गुजरी थी। सूत्र बताते हैं कि बस कुछ देर के लिए इंदौर में भी किसी स्थान पर रुकी थी, जहां कुछ पत्रकार भी पहुंचे थे। परन्तु किसी ने जिला प्रशासन को सूचना नहीं दी। यहां बता दें कि वर्तमान में देश में हॉट स्पॉट बन चुके इंदौर शहर से प्रशासन की नाक के नीचे से बस निकल जाना भी संदेह पैदा करता है।


*हम सिर्फ बस उपलब्ध कराते हैं- परिवहन आयुक्त*
इस संबंध में परिवहन आयुक्त बी. मधुकुमार ने बताया कि उनका विभाग स्थानीय प्रशासन के कहने पर सिर्फ बस उपलब्ध कराता है। बस को ई-पास जारी करना व मजदूरों को घर पहुंचाने का सारा खर्च सभी प्रशासन के जिम्मे रहता है।


*इंदौर से बड़वानी का था परमिट, फिटनेस हो गया समाप्त— आरटीओ देवास*
देवास की जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बताया कि बस का पक्का परमिट बड़वानी का है। उन्होंने बताया कि बस ने फरवरी 2020 से न तो टैक्स भरा है और न ही उसका फिटनेस कराया गया है।


अशोक मिश्रा रीवा


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image