*दैनिक विराट वसुंधरा समाचार*
निष्पक्ष ख़बरों से सरोकार
अशोक मिश्रा की कलम से
बैकुंठपुर सिरमौर
*बीती रात बैकुंठपुर थाना अंतर्गत बेढोंआ गांव में एक 24 वर्षीय लड़की ने दुपट्टे से पेड़ में फाँसी लगाकर की आत्महत्या।
लड़की का नाम रंजना सेन पिता रामभजन सेन बताया जा रहा हैं।
फाशी लगाने का अभी तक कोई कारण नहीं पता चल पा रहा हैं फिलहाल बैकुंठपुर पुलिस द्वारा पोस्टमॉडम कराकर बॉडी परिजनों को सौप दिया गया है पुलिस द्वारा मामले के छानबीन कर फाँसी लगाने की वजह को पता करने का प्रयास कर रहीं हैं।