अज्ञांत वाहन की ढोकड़ से हिरण घायल,उपचार जारी

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*रीवा/* डभौरा रीवा मार्ग पर एक वन्य प्राणी हिरण जो सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हो गया, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई, मौके पर वन अमला पहुंचा व घायल वन्य प्राणी को इलाज के लिए ले जाया गया, जहा उसका उपचार जारी है।