युवा टास्क फोर्स की तैयारी कल से वितरण प्रारंभ

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*टीम युवा टास्क फोर्स ने पूरी की तैयारी, कल से वितरण प्रारम्भ*


सिंगरौली


जिले में सक्रिय टीम युवा द्वारा निर्मित युवाओ को एकसूत्र में जोड़कर बनाई टीम युवा टास्क फोर्स द्वारा विभिन्न चरणों में कोरोना से जंग की जा रही है जिसके प्रथम व द्वितीय चरण में सब्जी मंडियों में मास्क,सेनेटाइजर, आर्सेनिक अल्बम 30 दवाई ,पानी के बोतल व फल का वितरण किया जा चुका है ।


तृतीय चरण में टीम द्वारा 130 राशन पैकेट की व्यवस्था की गई है जिसमे सभी युवा सदस्यों द्वारा सहयोग दिया गया है ।
पैकेट में 5किलो चावल,5किलो आटा,1किलो दाल,1किलो नमक,350ml सरसो तेल,मसाला 1पैकेट,हल्दी 1पैकेट,गुड़ आधा किलो,मास्क,सेनेटाइजर, आर्सेनिक अल्बम 30 दवाई,एक गमझा,एक साबुन शामिल है जिसको मिलाकर एक पैकेट बनाया गया और ऐसे ही 130 सामग्रियों के साथ बनाया गया है।
*जरूरतमंदों को चयनित करने के लिए अलग से टीम*- 130 जरूरतमंदों को चयनित करने के लिए 26 सदस्यो की टीम बनाई गई है जो अपने अपने वार्ड व गांव में 5 5 जरूरतमंद तलाशेंगे जिनमे बाहर के फसे मजदूर,असहाय,विधवा और दिव्यांग होंगे जो मजदूरी करने में सक्षम नही है और भोजन के लिए परेशान हैं।
इवेंट मैनेजर आशीष शुक्ला ने बताया कि राधे राधे सेवा दल,उन्नति फाउंडेशन, उन्नति सोसाइटी,वैढन रहवासी समिति इत्यादि ने एकसूत्र में आकर सहयोग किया है वही श्रीमती आरती बंसल, राजेश दुबे,कमलेश सोनी,मुर्तजा खान,शिरीन खान,पंकज सिंह,डॉ सुमित गुप्ता, डॉ शिव प्रसाद विश्वकर्मा, डॉ वेद प्रकाश बैस,आशुतोष सोनी ने प्रमुखता से सहयोग दिया है ।
चयन टीम में अनुराग शर्मा, मोहम्मद निज़ामुद्दीन, अमित शाह,राहुल देव सोनी,अजय सोनी,शिवाकांत सोनी,दीपक सोनी,अजय सोनी,संजय सोनी,संजय शाह,सुजीत शाह,शिव उपाध्याय,सौरभ दुबे,आशीष दुबे,मीनाक्षी गुप्ता,अर्चिता सिंह,सीपी त्रिपाठी,रावेंद्र सिंह,अजय सिंह बैस को रखा गया है ।
टास्क फोर्स से 150 से ज्यादा सदस्य सहयोग की भूमिका में रहेंगे।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image