व्यापारी संघ बिरसिंहपुर ने दिया दान

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*सतना* - जिले के बिरसिंहपुर स्वास्थ केंद्र में 7 सीलिंग फैन व सभापुर थाना में 3 सीलिंग फैन बिरसिंहपुर व्यापारी संघ ने दान रूप में दिया वहीं स्वास्थ केंद्र के बच्चा वार्ड हेतु 1 एगझास कूलर वरिष्ठ व्यापारी धनी राम अग्रवाल ने दान रूप में दिया।
इस दौरान तहसीलदार  मनीष पांडेय समेत स्वास्थ केंद्र के चिकित्सक डॉ रूपेश सोनी, डॉ दीपक तिवारी, डॉ पुष्पेन्द्र पटेल व सभापुर थाने से उप निरीक्षक नागेन्द्र मिश्रा समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।