विंध्य नगर एरिया को किया गया सनेटैजेशन

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की रिपोर्ट


*केन्द्रीय आद्योगिक सुरक्षा बल  द्वारा कोरोना बचाव के लिए एनटीपीसी विन्ध्यनगर ऐरिया में किया गया  सेनेटाइजेशन*  
 


सिंगरौली 


कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के संक्रमण को देखते हुए सम्पूर्ण भारत में
दिनांक 25.03.2020 से 03.05.2020 तक लॉक डाउन किया गया है । कोरोना महामारी 
एवं इसके लगातार बढ़ रहे संक्रमण के कारण एनटीपीसी ऐरिया जहाॅं पर आम आदमी का ज्यादा आवागमन होता है जैसे अस्पताल, थाना गेट ,पोस्ट आॅफिस, बैंक, विन्ध्यनगर थाना, एटीएम, एनटीपीसी प्रशासनिक भवन, केऔसुब 
बैरक, केऔसुब आॅफिस, फैमिलि क्वाटर ऐरिया, मंदिर, प्लान्ट के सभी गेट, टाउनशिप के 
सभी गटे में द्वारा फायर टेन्डर की मदद से सेनेटाईजेशन किया 
जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण को बढने से रोका जा सके एवं विन्ध्यनगर वासी 
कोरोना महामारी से सुरक्षित रहे ।
 बल की फायर विंग अपने ड्यूटी के अलावा ऐसे कार्याे के लिए हमेशा तत्पर रहती है एवं निरंतर अपनी सेवाये दे रही है ।बल के द्वारा लगातार किये जा रहे सेनेटाईजेशन से एनटीपीसी प्रबंधन एवं विन्ध्यनगर वासी की 
काफी तारीफ कर रहे है जो इस बुरे वक्त में भी कोरोना योद्वा की तरह विन्ध्यनगर वासियों की रक्षा कर रहे है । 
साथ ही साथ बल द्वारा एनटीपीसी विन्ध्यनगर 
वासियों को लाॅकडाउन का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है एवं घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है जिससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके । 
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान एक तरफ तो अपना कर्तब्य पूरी सतर्कता के 
साथ कर रहे है वहीं दूसरी तरफ अपने तथा अपने परिवारजनों की सुरक्षा के लिए पूरी 
सावधानी भी बरत रहे है जिससे कोई भी बल सदस्य किसी भी प्रकार के संक्रमण का 
शिकार न हो । 


इस कार्य मे जय प्रकाश आजाद, कमाण्डेन्ट केऔसुब इकाई वीएसटीपीपी/एनटीपीसी 
विन्ध्यनगर के नेतृत्व में सहायक कमाण्डेन्ट एसवी रेडेडी एवं फायर विंग के बल
सदस्यों द्वारा लगातार सेनेटाईजेशन का कार्य  किया जा रहा है ।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image