विद्यार्थियों को लेकर आने वाली बसों में नोडल अधिकारी नियुक्त

बड़ी खबर 


अशोक मिश्रा की कलम से


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय रीवा
मध्यप्रदेश शासन
समाचार
------------- 
कोटा से विद्यार्थियों को लेकर आने वाली बसों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त 


 रीवा 22 अप्रैल 2020. जिले के छात्र जो कोटा राजस्थान में रहकर आईआईटी, मेडिकल एवं अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं वह लॉकडाउन के कारण वहां फंस गये हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप के कारण इन विद्यार्थियों को विशेष बसों से रीवा लाया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बसंत कुर्रे ने विद्यार्थियों को लेकर आने वाली बसों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं जो संबंधित बसों के वाहन चालकों से समन्वय स्थापित कर बसों के आगमन की सतत निगरानी रखेंगे तथा आगमन स्थल पर उपस्थित रहकर बच्चों को उनके घर तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था करायेंगे। नोडल अधिकारी रवि श्रीवास्तव तहसीलदार सेमरिया के साथ शरद सिंह कार्यपालन यंत्री, बीबीएस चौहान उप संचालक, योगेश पाठक सहायक संचालक, वसीम खान कार्यपालन यंत्री, रत्नेश दीक्षित जिला खनिज अधिकारी, यशवंत घनोरा सहायक आयुक्त, सीएल सोनी सहायक संचालक, यूबी तिवारी महाप्रबंधक, पीएल मिश्रा सहायक संचालक, अनुज प्रताप सिंह कार्यपालन यंत्री, अभय सिंह परस्ते सहायक पंजीयक, सुधीर बांडा डीपीसी, दीपक आर्मो कार्यपालन यंत्री एवं शिवेन्द्र सिंह सहायक संचालक को कोटा से आ रही बसों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री एनपी पाठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी को रिजर्व में रखा गया है। 
क्रमांक-144-1201-शुक्ल 


25 अप्रैल से प्रारंभ होगा वनोपज का संग्रहण 


रीवा 22 अप्रैल 2020. आगामी 25 अप्रैल से वनोपज का संग्रहण प्रारंभ होगा। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान लघु वनोपज, संग्रहण प्रसंस्करण, उपचरण, परिवहन, भण्डारण और विपणन कार्यों में संलग्न श्रमिकों और ग्रामीणों को संक्रमण से बचाने के निर्देश दिये हैं। वनोपज संग्रहण के दौरान किसी संग्राहक अथवा वनकर्मी ने कोरोना वायरस के लक्षण दिखते है तो उसे तुरंत निकटतम अस्पताल पहुंचाया जायेगा। 
 लघु वनोपज के संग्रहण में संलग्न कर्मचारी, क्रेता और प्रतिनिधि श्रमिक और ग्रामीण अनिवार्य रूप से चेहरे को मास्क, फेसकवर, गमछा, रूमाल, दुपट्टे से ढककर रखेंगे। तेदूपत्ता क्रेताओं और उनके प्रतिनिधियों के लिए वन मंडल अधिकारी अथवा प्रबंध संचालक जिला यूनियन द्वारा पूर्व से निर्धारित परिचय पत्र जारी किए जायेंगे। इस परिचय पत्र को ही लघु वनोपज संग्रहण, परिवहन, भण्डारण के लिए मान्य किया जायेगा। राजस्व और पुलिस प्रशासन को इन परिचय पत्रों के संबंध में कलेक्टर द्वारा अवगत कराया जाएगा। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपजों के क्रय के लिए लघु वनोपज संघ द्वारा वन विभाग के माध्यम से आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। प्रत्येक संग्रहण एवं भण्डारण केन्द्र और गोदाम पर आवश्यक रूप से सेनेटाजर और साबुन रखा जाएगा। यहां सभी संबंधित के लिये आने और जाने, दोनों समय 20 सेकण्ड तक हाथ धोकर हाथ सेनेटाइज करना जरूरी होगा। वनोपज संग्रहण आदि कार्यों में संलग्न सभी व्यक्ति आपस में कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाये रखते हुए काम करेंगे। प्रत्येक संग्रहण केन्द्र पर 2-2 मीटर की दूरी पर चूने का घेरा बनेगा। इन केन्द्रों पर रात में कार्य के लिए उचित प्रकाश व्यवस्था होगी।
क्रमांक-145-1202-शुक्ल 
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सार्थक प्रयास करने के संबंध में निर्देश 


 रीवा 22 अप्रैल 2020. मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले के कलेक्टर्स एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सार्थक प्रयास करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के नगरीय क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में फैलने से रोकने तथा इसके बचाव के लिए सघन एवं व्यवस्थित प्रयास किये जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को वायरस से बचाव हेतु प्रशिक्षित व जागरूक किया जाए। कोविड-19 से बचाव हेतु राज्य स्तर से प्रदत्त 14वें वित्त आयोग की राशि में से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं। आरजीएसए की राशि भी कोविड-19 से बचाव कार्य में व्यय की जा सकती है। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर सतत नजर रखी जाए। 
क्रमांक-146-1203-शुक्ल 
गेंहू खरीदी केन्द्र खौर के प्रशासक व नोडल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी 


 रीवा 22 अप्रैल 2020. अपर कलेक्टर इला तिवारी ने जिले के गेंहू खरीदी केन्द्र खौर के प्रशासक वीरेन्द्र सिंह एवं नोडल अधिकारी बीएल तिवारी को पदीय कत्र्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गेंहू खरीदी केन्द्र खौर में बिना गुणवत्ता परीक्षण किये हुए सीधे किसान की बोरी से शासकीय बारदाने में गेंहू पलटी करने को शासन द्वारा जारी उपार्जन नीति के विपरीत मानते हुए प्रशासक वीरेन्द्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार गेंहू खरीदी केन्द्र खौर के नोडल अधिकारी बीएल तिवारी (ग्रा.कृ.वि. अधिकारी) द्वारा भी बिना गुणवत्ता के गेंहू के शासकीय बारदाने में पलटी करने को एफएक्यू गुणवत्ता पर निगरानी में दोषी पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश अपर कलेक्टर द्वारा जारी किये गये हैं। 
क्रमांक-147-1204-शुक्ल 


कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने व बचाव हेतु लोगों को 
जागरूक करने में अग्रणी बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका 
गांव में ही लोगों को घरों में मिल रही है भुगतान की सुविधा 


रीवा 22 अप्रैल 2020. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा इसके बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने में जिले के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जा रही है। जहां एक ओर जन जागरण कार्यक्रम द्वारा लोगों को संक्रमण से बचाव की समझाइश दी जा रही है वहीं दूसरी ओर मास्क के प्रयोग व हाथों की सफाई करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। बैंक की शाखाओं द्वारा बैंकों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गांव में ही बैंक मित्र व कियोस्क के माध्यम से लोगों को उनके घर में ही भुगतान की सुविधा मुहैया करायी जा रहा है। मशीन के माध्यम से वायरस न फैले इस हेतु सेनेटाइजेशन का भी ध्यान रखा जा रहा है। 
अग्रणी जिला प्रबंधक रश्मेन्द्र सक्सेना ने बताया कि यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से मास्क के निर्माण का कार्य प्रारंभ कराकर ग्राहकों व स्टाफ के बीच में इसका वितरण किया गया। जिले की सभी 30 शाखाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राहकों के हाथ सेनेटाइज कराए जाते हैं। शिल्पी प्लाजा शाखा के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था शुरू की गई है। गर्मी के मौसम को देखते हुए बैंक शाखाओं के सामने टेंट की व्यवस्था की गई है ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग के समय आराम से खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर सकें। 
क्रमांक-148-1205-शुक्ल-फोटो क्रमांक 01, 02, 03, 04 संलग्न हैं।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image