विधायक द्वारा किया गया ग्रामीण छेत्र का दौरा

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*गुढ़ विधायक श्री नागेंद्र सिंह जी द्वारा आज  ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया एवं ग्रामीणों के बीच जाकर लॉकडाउन में होने वाली परेशानियों की जानकारी ली एवं खाद्यान्न वितरण कराया और लोगों से सोशल डिस्टेंस के पालन करने की अपील की*


रीवा/गोविंदगढ़
भारतीय जनता पार्टी के गुढ़ विधायक श्री नागेंद्र सिंह द्वारा 
आज बांसा, गहिरा, मड़वा गांवों का दौरा कर लोगों की परेशानियों का जायजा लिया एवं उन्हें धैर्य बनाए रखने के लिए कहा साथ ही भाजपा गोविंदगढ़ मण्डल उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह एवं साथी कार्यकर्ताओं द्वारा खाद्यान्न वितरण किया गया माननीय विधायक जी के देख-रेख में इस दौरान विधायक जी द्वारा निर्धारित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्रामीणों की आर्थिक सहायता भी कि साथ ही जो सपन्न किसान भाईयों थे। उन किसानों से चर्चा कर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा गेंहू खरीदी केंद्रों की जानकारी प्रदान की वही किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु विनम्र अपील करते हुए कहा कि जो परिवार संपन्न है वह अपने गरीब पड़ोसियों की भी मदद कर सकते हैं यह भी एक तरह का राष्ट्र प्रेम हैं एवं माननीय प्रधानमंत्री जी का निवेदन भी है ऐसे लोगों की आप लोग आगे आकर मदद करें। एवं कुछ जगहों पर विधायक जी द्वारा आदिवासी बस्ती में ग्रामीणों को बैठाकर भोजन कराया एवं उन्हें मास्क वितरण किया और मास्क पहनने के लिए सभी को प्रेरित किया। विधायक जी द्वारा कहा गया कि मास्क न होने की स्थिति में आप सभी साफ तौलिए से पूरा चेहरा ढकने की समझाइस दी। किसानों को पंचायत वार गेंहू उपार्जन केंद्र की जानकारी का विधिवत स्थान किसानों को बताया। 
गुढ़ विधायक श्री सिंह का कहना है कि किसानो भाई जागरूक हो कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव ही लड़ाई हैं कहते हुए किसान अपनी उपज के खेती का अनाज अपने नजदीकी केंद्रों में जाकर शासकीय दर पर बिक्री कर सकेंगे किसान अन्न दाता परेशान न हो उसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर मोर्चे में साथ हैं। मेरी किसान भाइयों से एवं आप सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील है कि यह जानकारी वन टू वन मिलकर पहुचाये एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे।
कार्यक्रम उपस्थित पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री अलखमुनि तिवारी, मण्डल उपाध्यक्ष श्री अशोक सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष देवकुमार पांडेय, मण्डल उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, सुरेन्द्र पांडेय, अजय तिवारी, रामायण प्रसाद शर्मा, नीरज शर्मा, प्रतीक पांडेय आदि कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image