बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*💠वैज्ञानिकों के लिए सिरदर्द बन रहा कोरोना, सामने आ रहे अलग-अलग रूप*
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी एक बड़ी वजह उसका बहरूपिया होना भी है.
*हर देश, हर राज्य में यह अलग-अलग रूप बनाकर सामने आ रहा है*.
पहले इसके तीन रूप, ए बी और सी पर ही माथापच्ची हो रही थी लेकिन अब भारत में इसके एस और एल रूप भी सामने आ रहे हैं.
जब तक वैज्ञानिक इसके किसी रूप पर रिसर्च करते हैं तब तक इसका कोई नया रूप सामने आ जाता है.