थाना प्रभारी द्वारा सोसल डिस्टेसिंग हेतु सब्जी मंडी में पेंट द्वारा कराया गया मार्किंग

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*बरगवां में थाना प्रभारी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग हेतु सब्जी बिक्रेताओं के लिए मंडी में पेंट द्वारा कराया जा है मार्किंग*


सिंगरौली


पुलिस अधीक्षक टी के बिद्यार्थी महोदय के निर्देश पर बरगवां थाना प्रभारी द्वारा आज सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सब्जी की दुकानें व्यवस्थित लग सके जिसमें प्रत्येक दो दुकानों के बीच में 6 फीट की दूरी हो जिसमें चाहे वह फल की दुकान हो या सब्जी की सभी के लिए एक निश्चित बॉक्स बनाया गया है जिसमें रह कर के ही सब्जी विक्रेता को अपनी सब्जी बेचना है।


 आज इस कार्य के लिए थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी के साथ पेंटर मनोज व रमेश ने इस कार्य को सब्जी मंडी बरगवां में में किया तथा सभी सब्जी व्यापारियों को निर्देशित किया कि कल प्रातः 10:00 बजे से सभी अपने निर्धारित स्थान में ही सब्जी की दुकान लगाएं और सब्जी खरीदने वालों से भी सोशल डिस्टेंस का पालन करवाये।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image