सोशल डिस्टेंस के नियमों की उड़ाई धज्जियां,राशन पाने के लिए लगी भीड़

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*👌सतना सिद्धार्थ नगर वार्ड क्रमांक 8 में राशन पाने के लिए लगी भीड़, सोशल डिस्टेंस के नियमों की धज्जियां उड़ाई👌* 
*पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद नहीं।*
*👍राशन की दुकानों में रात को रिजर्व करा लेते हैं जगह*


लॉक डाउन के मद्देनजर जरूरतमंदों को शासन द्वारा दिए जाने वाले राशन लेने के लिए हितग्राही राशन की दुकान के सामने रतजगा कर रहे हैं हालात यह है।कि वार्ड क्रमांक 8 सिद्धार्थनगर शासकीय राशन की दुकान है दुकान के सामने रात में ही हितग्राहीयो अपना स्थान आरक्षित करने के लिए सोशल डिस्टेंस के द्वारा बनाए गए गोला मे बोरी या झूला पत्थर से दबा कर रख दिया जाता है सुबह होते ही राशन लेने के लिए लाइन में लग जाएंगे। स्थानीय निवासियों का कहना है कई हितगाही तो रात के समय यही रहते हैं ताकि आरक्षित स्थान मे रखी की बोरी या झूला कोई किनारे ना कर सके। कहीं हितग्राहियों ने यह भी आरोप लगाया की संचालक राशन दुकान सुबह 10:00 बजे खोलते हैं 2 घंटे के लिए ताकि कम से कम हितग्राहियो राशन ले सकें। मजबूरन रात को आना पड़ रहा है।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image