सोनिया गांधी का अपमान बर्दास्त नहीं किया जाएगा

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*सोनिया गांधी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा हिंदुस्तान - सीपी शुक्ला*


सिंगरौली


*जब कुछ लोगों के लिए सत्ता और उसकी भूख ही सर्वोपरि है तब हमें याद रखना चाहिए कि सोनिया गांधी जी ने प्रधानमंत्री जैसे पद का त्याग कर भारतीय राजनीति में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं*


  *मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सीपी शुक्ला* ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के खिलाफ आपत्तिजनक, अशोभनीय ,अभद्र एवं मानहानि कारक टिप्पणी करने के आरोप में रिपब्लिक भारत टीवी एडिटर अर्नव गोस्वामी के खिलाफ  एफ. आई. आर. दर्ज कराने के लिए पुलिस थाना प्रभारी  बैढ़न एवं पुलिस अधीक्षक सिंगरौली को आवेदन पत्र देकर तत्काल कार्रवाई करने की  मांग की है।


          मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सीपी शुक्ला ने बताया कि दिनांक 21.04.2020 को रिपब्लिक टीवी एडिटर अर्नव गोस्वामी ने *पूछता है भारत* के नाम से एक डिबेट कार्यक्रम चलाया था जिसमें पिछले दिनों महाराष्ट्र के पालघर में हुई घटना जिसमें भीड़ द्वारा दो साधुओ  सहित एक ड्राइवर की हत्या करने पर चर्चा की जा रही थी जिसमे डिबेट कार्यक्रम के दौरान न्यूज़ चैनल रिपब्लिक भारत के न्यूज एंकर अर्नव गोस्वामी द्वारा न्यूज़ चैनल पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के बारे में आपत्तिजनक, अशोभनीय अभद्र एवं मान हानिकारक टिप्पणी कर उनके छवि को खराब करने की कोशिश की गई साथ ही न्यूज एंकर अर्णव गोस्वामी द्वारा पालघर हत्या के मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है ताकि लोग आपस में लड़ाई कर देश की एकता एवं अखंडता को तोड़ने का काम करें।
    
        न्यूज एंकर अर्णव गोस्वामी का यह कृत्य निश्चय ही देश हित में ना होकर आपराधिक है। 
          आगे सीपी शुक्ला ने बताया कि अर्णव गोस्वामी ने जिस अभद्र भाषा को प्रयुक्त कर श्रीमती सोनिया गांधी जी का अपमान किया है उसकी राष्ट्रव्यापी भर्त्सना होनी चाहिए अर्नव गोस्वामी ने देश में दंगा कराने की नियत से धर्म के आधार पर लोगों को भड़काया है इससे पूरे देश में टीवी पर प्रसारण से धार्मिक उन्माद पैदा होने की आशंका हो गई है हिंदू मुस्लिम एवं ईसाई धर्म के खिलाफ तनाव पैदा हो गया है। देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने की कोशिश की है।


श्री सीपी शुक्ला ने कहा कि आज देश कोविड-19 महामारी से लड़ रहा है ऐसे समय में हम सभी को एकजुट होकर कोरोना वायरस से लड़कर विजय हासिल करना है जबकि कुछ भाजपा प्रायोजित लोग देश में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं जो कामयाब नहीं होंगे। महाराष्ट्र में पालघर की घटना को हम सभी लोगों ने कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु मांग किया है जिसमें कानून अपना काम कर रहा है।


     कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सीपी शुक्ला ने रिपब्लिक टीवी एडिटर अर्णब गोस्वामी के खिलाफ धारा 120 बी, 153, 153ए,153बी 295ए, 298 ,500 ,504 ,505 506 (एवं अन्य धाराएं जो उचित हो) भा. दं. वि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही किये जाने की माग किये हैं।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image