सोडा फैक्टरी प्रबंधन ने कोरोना वायरस को लेकर दिए सुरक्षा के आवश्यक निर्देश
सभी कर्मचारियों व आने जाने वाले कि होगी जांच नियमो का करना होगा सबको पालन
अनूपपुर। प्रदीप मिश्रा - 8770089979
जहां एक और देश व प्रदेश में कोरोना जैसी घातक महामारी ने अपना पैर पसारा है वही हर जगह बंद का ऐलान है लेकिन कुछ आवश्यक जगहों पर चालू के आदेश दिए गए हैं ऐसा ही एक मामला अनूपपुर जिले के सोडा फैक्टरी बरगवां का है जहां कास्टिक सोडा यूनिट को चलाने के लिए कलेक्टर अनूपपुर ने निर्देश जारी किए हैं निर्देश जारी होते ही कंपनी में गाड़ियों का आवागमन और लोगों की भीड़ भी जुटने लगी जिससे गांव की जनता में एक भय पैदा हो गया कि बाहर की गाड़ियों के आने से अंतर राज्य लोगों के आने से कहीं कोरोना जैसी घातक बीमारी हमारे गांव में पैर ना पसारे जिस पर कंपनी प्रबंधन ने ध्यान देते हुए सभी नियमों का पालन करने का निर्देश दिया कंपनी द्वारा हर आने-जाने वाले व्यक्तियों को राशन की व्यवस्था एवं आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे बगैर जांच के बगैर मास्क के बगैर हाथ धोए कोई भी व्यक्ति कंपनी में प्रवेश नहीं करेगा साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखे जाने के लिए कंपनी ने सभी व्यवस्था बना रखी है कंपनी के प्रबंधक शैलेश सिंह एवं पीआरओ अरविन्द मोदी द्वारा बताया गया कि हमें ऊपर से ही आवश्यक निर्देश जारी हुए हैं क्योंकि हमें वर्तमान में जिन चीजों की आवश्यकता है वही उत्पादन किया जाएगा से चर्चा के दौरान प्रबंधक ने बताया कि हमारे यहां हर तरीके से सुरक्षा का इंतजाम किया गया है जिससे करोना जैसी घातक बीमारी से बचा जा सके
1. पार्किंग यार्ड से आगे नहीं जाना है।
2. अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए सामाजिक भेद रखें।
3. स्नान करने और प्रकृति की कॉल में भाग लेने के लिए, कारखाने के अंदर बाथरूम का उपयोग करें।
4. बार-बार हाथ धोएं।
5. पब्लिक में रहते हुए मास्क का इस्तेमाल करें।