सिंगरौली पुलिस अधीक्षक की सराहनीय पहल

*सिंगरौली पुलिस अधीक्षक की बड़ी पहल*


*कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को जलपान बितरण के लिए तीन चलित गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना*


सिंगरौली


पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री तुषार कांत विद्यार्थी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली प्रदीप सेन्डे द्वारा आज दिनांक  17/04/2019को कोरोना ड्यूटी में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय पर शुद्ध पेयजल ,नाश्ता, चाय एवं खाद्य सामग्री समय-समय पर उपलब्ध कराने के लिए तीन चलित गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
     यह सभी तीनो वाहन सिरौली नगर निगम एरिया में कोरोना ड्यूटी में संलग्न अधिकारियों कर्मचारियों को लगातार समय समय पर स्वास्थ्य वर्धक खाद्य सामग्री एवं जलपान उपलब्ध कराएंगे ।


   *कार्यक्रम के इस अवसर पर* नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक, नगर निरीक्षक अरुण पांडेय,  नगर निरीक्षक राघवेंद्र द्विवेदी, आशीष तिवारी,  सहित काफी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी  एवं मीडिया के साथी उपस्थित रहे।