बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*_सरहंगो ने सिटी केवल के कर्मचारी के ऊपर किया प्राणघातक हमला_*
रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के झिरिया वार्ड नं 6 में सिटी केवल में काम करने बाले कर्मचारी को दूसरों का झगड़ा निपटवाना पड़ा महंगा 4 की संख्या में सरहंगों अंशुमान सिंह के ऊपर ही ही टूट पड़े और चाकू डंडे से मार मार कर लहू लुहान कर दिए खून से लथपथ होकर पीड़ित अंशुमान सिंह पहुंचा सिविल लाइन थाने जहा नामजद आरोपीयो के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है मारपीट करने बाले आरोपी मनोज सोंधिया, अक्कू सिंह , और दो अन्य लोग शामिल है पीड़ित अंशुमान सिंह के द्वारा बताया गया कि मैं सिटी केबल में लाइन जोड़ने का काम करता हूं मैं अपने फील्ड में जा रहा था कि जैसे झरिया के समीप पहुंचा तो एक लड़के को चार की संख्या में युवक मार रहे थे मैंने उनका बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो सभी लड़कों ने उसको छोड़ कर हमारे ऊपर टूट पड़े और चाकू , वका,डंडा से जानलेवा हमला बोल दिया है।