शहडोल - अनूपपुर सीमा पर बनी अतिरिक्त जांच चौकियां

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*कोरोना अलर्ट शहडोल-अनूपपुर की सीमा पर बनी अतिरिक्त जांच चौकियां*


*अनूपपुर*। शहडोल में बीते दिवस 2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद शहडोल प्रशासन के साथ ही अनूपपुर प्रशासन भी सक्रिय हो गया है, शहडोल और अनूपपुर जिले की सीमा पर चचाई थाना अंतर्गत आंतरिक मार्गों पर भी आज सुबह से ही चचाई पुलिस थाना प्रभारी डीएसपी प्रिया सिंह गहरवार के निर्देशन में आंतरिक मार्गों पर जांच चौकियां बनाकर वहां भी जांच शुरू कर दी गई है



गौरतलब है कि जिले को जोड़ने के लिए nh3 के अलावा कई मार्ग तथा जैसे कई रास्ते हैं जहां से लोग पुलिस और प्रशासन की नजरें बचाकर आमजन निकल रहे थे, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन के बाद आज सुबह से ही यहां आंतरिक मार्गों पर जांच चौकियां बनाकर जांच शुरू कर दी गई है।