सवालों के घेरे में सिंघल की कोरोंना रिपोर्ट?

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*सवालो के घेरे में डा. सिघंल की कोरोना रिपोर्ट ?*


_▪️तथाकथित शोसल मीडिया के पत्रकार सदेहं की दायरे मे_
_▪️डॉक्टर राजेश सिंघल की बेटी और बहन की कोरोना सैंपल जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव_
_▪️जिले में अभी तक जांच में पहले दो पॉजिटिव मिले_ 
_▪️डॉ राजेश सिंघल कि दिल्ली में जांच के बाद मचा था रीवा मे  हड़कंप_
_▪️तीसरी जांच में डॉक्टर राजेश सिंघल की रिपोर्ट आई है नेगेटिव_
*रीवा से अशोक मिश्रा के साथ पढ़ें पूरी खबर*


इंदिरा नगर स्थित सिंघल के आवास में होम क्वॉरेंटाइन है बेटी, जबकि पीके स्कूल के पास रहने वाली बहन अपने आवास में
आज डा. राजेश सिघंल से जुडे दो लोगो की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पाजटिव आ गई। अब सवाल यह उठ रहा है, की डा. राजेश सिघंल की बहन, बेटी की रिपोर्ट जब पांजटिव आ गई तो डा. सिगंल की रिपोर्ट निगेटिव कैसे हो सकती है। डा. सिगलं की 27 अप्रैल को निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उनकी पत्नी ने एक खुला पत्र कलेक्टर , सीएमएचओ, कोविड के नोडल अधिकारी, और पत्रकारो को लिखा की वह डा. सिघंल के साथ दिल्ली मे है। डां. सिघंल ने बताया की  23 अप्रैल की जाचं 24 को निगेटिव आई इसके बाद 24  अप्रैल को दूसरी लैब से दोबारा जांच कराई तो रिपोर्ट पाजिटिव आई,  26 अप्रैल को फिर से जांच कराई गई जहां शाम को रिपोर्ट निगेटिव आ गई 27 की सुबह फिर से डा. सिघंल का सेम्पल लिया गया वह रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई, प्रोटो काल के तहत 5- या 14  दिन क्वारेन्टाईन होने के बाद ही दूसरी जांच हो सकती है, फिर डा. सिघंल की प्रतिदिन कोरोना की जांच कैसे हो सकती है,  कौन है, जो डां. सिघंल की रिपोर्ट निगेटिव दिखाना चाहते है। कलेक्टर या सीएमएचओ  पाजटिव, निगेटिव की रिपोर्ट पर अब तक अधिकारिक बयान क्यो जारी नही किया, लगता है कि  पाज़िटिव रिपोर्ट के बाद निगेटिव  रिपोर्ट आने के बाद ही उनसे जुडा एक गिरोह काम करने लगा, दिन भर पिछले दिनो रीवा जिले मे यह खबर चर्चा का बिषय बनी रही, रात होते ही गिरोह ने अपना काम सोसल मिडिया के जरिये यह खबर फैलाने की कोशिश की डा. सिघंल की रिपोर्ट निगेटिव है, हुआ भी वही शोसल मीडिया के कुछ तथा कथित पत्रकारो ने यह ठेका ले लिया की रिपोर्ट निगेटिव है, अब सवाल यह भी उठता है, की ये कौन है, झुठ को सच, और सच को झुठ बना कर वायरल कर रहे है, वायरल करवाने वाले कौन है, पैसा कितना मिला क्योकि लिस्ट मे कई धरती के भगवान के नाम शामिल है, भगवान के मंदिर कहे जाने वाले हस्पिटल मे लाखो, करोडो की चडौती आती है, मन्दिर अगर बदनाम हो गई तो क्या होगा कोरोना सदिग्ध जारी लिस्ट मे कुछ लोग तथाकथित सोसल मीडिया के पत्रकारो से सबंध बताये जाते है, जो समय समय पर बस स्डैन्ड स्थित हस्पिटल एवं अन्यो से हर महीने नजराना लेते आये है, कभी पाज़िटिव तो कभी डा. सिघंल को निगेटिव बता रहे है, कल मीडिया एवं कलेक्टर के नाम एक वीडियो पत्र व निगेटिव की खबर शोशल मीडिया मे बडी तेजी से आग की तरह फैल गई,  जिला प्रशासन ने भी डां. सिघंल के निगेटिव आने की पुस्टी अधिकारिक रुप से नही की डा. सिघंल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है, पर आज आई एक खबर जिसमे डा. सिघंल की बहन, बेटी कोरोना पाज़िटिव बताई गई जिससे जिला प्रशासन के हाथ पैर फुल गये और  चिंता मे डाल दिया है गौरतलब है, कि रीवा के डॉक्टर की दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव की सूचना पर कलेक्टर बसंत कुर्रे ने तत्काल स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अफसरों ने डॉक्टर सिंघल का नर्सिग होम और घर को सील कर दिया। घर के आस-पास मोहल्ले को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस और चिकित्सकों की स्क्रीनिंग टीम मौके पर पहुंची। घर में मौजूद सभी लोगों को क्वारेंटाइन किया गया जांच के लिए सैंपल लिए गये, दिल्ली से जिस समय डॉक्टर सिंघल रीवा आए थे। उस समय  परिवार ,मित्रो  के आलावा  कई  डॉक्टर मिलने के लिए पहुंचे थे। जिसमें बेटा छितिज, बेटी तनीषा, बहन सरिता अग्रवाल व पत्नी रेखा सहित निजी नर्सिंग होम के कई चिकित्सक व गोस्वामी एक्सरे अमहिया ,विंध्या हॉस्पिटल के स्टाफ समेत शहर के कई अन्य परिवार के लोग डॉक्टर से सीधे मिले थे। मिलने-जुलने वालों की कड़ी में तैयार की गई लिस्ट के अनुसार राजेन्द्र अग्रवाल अनुपम नर्सिग होम के बगल मे , साछी ज्वेलर्स संचालक कमलेश गुप्ता, वीमा गुप्ता, निशी प्रणामी, डॉ राकेश गुप्ता, डॉ स्वरुप सागर, डॉ राज चोहान, डॉ अभिषेक गोस्वामी सहित मिलने वालों की लंबी लिस्ट जारी की गई है। यह लिस्ट सोसल मीडिया पर भी वायरल की गई।
Tv चैनलो ,समेत सोसल मीडिया मे खबर आग की तरह फैल गई, सीएमएचओ आरएस पाण्डेय के अनुसार डॉ. सिघंल के संपर्क में आए 34 लोगों की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें से दो की रिपोर्ट आ गई है, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, उनमें से एक डॉ की बहन है, जबकि दूसरी बेटी हैं, फिलहाल दोनो लोग क्वारंटाईन पर हैं, एवं अब आइसोलेशन पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. डॉ सिंघल के संपर्क में 38 लोग आए थें।
  _डॉ सिंघल की पत्नी ने एक वीडियो जारी कर एवं कलेक्टर एस पी  रीवा को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है, कि उनके पति डॉ राजेश सिंघल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रशासन उनके परिवार, रिश्तेदारों एवं संबधियों को बेवजह परेशान न करें, लेकिन इधर मंगलवार की सुबह डॉ सिंघल के संपर्क में आए दो लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट ने इस मामले को पूरी तरह से उलझा दिया है।_


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image