सवाल पुलिस का,आरोपियों को पकड़ने के एवज में देना होगा 10000,रुपए

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


सवाल पुलिस का यह कैसा इंसाफ
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
{लवकुशनगर थाना प्रभारी ने आरोपियों को पकड़ने के एवज में मांगे दस हजार रुपये पीड़िता का दर्द - गांव जाओ तो आरोपी धमका रहे थाने आओ तो पुलिस मांग रही रुपये }
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
लवकुशनगर/ लॉक डाउन के चलते गरीब परिवार को दो वक्त की रोटी के लिए पैसा कमा पाना मुश्किल हो रहा है इसी बीच थाना प्रभारी लवकुशनगर  राकेश साहू  राका की विवादित कार्यशैली फिर सामने आई है इस बार टीआई ने फरियादी से आरोपियों को पकड़ने के एवज में दस हजार रुपये की राशि की मांग की है पीड़िता टीआई राका की इस कार्यशैली से बेहद दुखित है और इस मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से करने की बात कह रही है  पीड़िता संगीता अहिरवार निवासी चरहीपुरवा ने बताया की बीते 16 अप्रैल उसका बेटा देवा अहिरवार शाम को शौच करके आ रहा था तभी गांव के अरविन्द्र पाल सहित दो अन्य लोगो ने देवा की अकारण बुरी तरह से पिटाई कर दी और जातिसूचक शब्दो से बेइज्जत किया बीच बचाव करने पर आरोपियों ने संगीता की उंगली मरोड़ दी जिससे दाये हाथ की अंगुली में अभी भी सूजन है संगीता ने बताया की आरोपी लगातार उसके परिवार को राजीनामा न करने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है 


दो वक्त खाने की जुगाड़ मुश्किल से हो पा रही है टीआई को रिश्वत कहा से लाऊ
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
पीड़िता संगीता अहिरवार ने बताया की उसका पूरा परिवार बाहर मजदूरी करता है लॉक डाउन की वजह से अपने गांव घर आये हुए थे परिवार का संचालन भी मुश्किल से हो पा रहा है ऐसी स्थिति में टीआई आरोपियों को पकड़ने के एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत मांग  रहा है जो संभव नही है रुपये न देने से पुलिस आरोपियों को नही पकड़ रही है आरोपी पुलिस की शिथिल कार्यशैली का लाभ उठाकर गांव में खुलेआम घूम रहे है और फरियादी दहशत में है हालकि  पुलिस ने इस घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 294 323 506 बी सहित एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी इस मामले को रफा दफा कराने की फिराक में है।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image