बड़ी खबर:
अशोक मिश्रा
सह संपादक विराट वसुंधरा की रिपोर्ट:-
रीवा - सिरमौर के ग्राम पंचायत सदहना में सिरमौर क्षेत्र के युवा समाजसेवी सिद्धार्थ मिश्रा,आशुतोष मिश्रा,कमलेश साहू एवम् उत्कृष्ट टेंट हाउस जीतू गौतम व देवेश मिश्रा के सहयोग से आज ग्राम पंचायत सदहना में जरूरत मंदों गरीब परिवार एवं बेसहारा लोगों को सब्जी के पैकेट का निशुल्क वितरण किया गया,सम्पूर्ण भारत देश कोरोना संक्रमण जैसे महामारी से जूझ रहा है एवम् सम्पूर्ण देश में महामारी की लाक डाउन है,korona जैसे महामारी की वजह से गरीबों परिवार को खाने पीने समस्या उत्पन्न न हो एवं उनका जीवन सामान्य रूप से चलता रहे इस संबंध में विचार करते हुए गरीब बेसहारा परिवार एवं वरिष्ठ बुजुर्गों को सब्जी के पैकेट वितरण किया गया,एवम् समाजसेवियों द्वारा संकल्प लिया गया कि गरीब परिवार को हर संभव मदद की जाएगी।