सातीतीर गांव के खलिहान में भीषण आग,लाखो का हुआ नुकसान


*♻️इस वक्त बडी खबर जवा से*
💥💥💥💥💥💥💥💥💥


अशोक मिश्रा की कलम से


*सातीतीर गाव मे खलिहान मे लगी आग लाखो की फसल जलकर हुई खाक*
*📰जवा थाना अन्तर्गत हुई घटना*
====$====$====$===$===$
रीवा जिले के जवा थाना अन्तर्गत अभी अभी एक खलिहान मे आग लग गई जिससे किशान की खलिहान मे  रखी लाखो की फसल जलकर  खाक हो गयी सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अशीष कुमार उपाध्याय (दादूराम) पिता राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय निवासी सातीतीर के खलिहान मे अभी अचानक आग लग जाने से पूरी फसल जलकर खाक हो गयी अशीष कुमार उपाध्याय ने फसल मे  आग लगने का कारण बताया कि गाव के ही युवक ने फसल मे आग लगाने की धमकी बीते तीन दिन पहले दी थी की तुम्हारे फसल मे आग लगा देगे वह युवक नसेडी प्रवृत्ति का बताया जा रहा है वहा पर मौजूद ग्रमीणो ने आग लगने की  सूचना फायरब्रिगेड त्योथर को दी  जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड पहुच पाती तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी आनन फानन मे थाना जवा को सूचना दी गई मौके पर जवा थाना प्रभारी डीयसपी नवीन तिवारी व पुलिस बल पहुच कर मामले की जाच कर रहे हैं।