*रिलायंस सासन पॉवर की ऐश डेम में बहे 2 और शव बरामद*
*अब तक 5 लाश मिली,1 की तलाश जारी*
*सासन पॉवर को 10 करोड़ की पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति की नोटिस*
गोपद एक्सप्रेस
------*-----*----
*सिंगरौली।* रिलायंस सासन पॉवर प्लांट के ऐश डैम में बहे लगभग छह लोगों में से आज गुरुवार को 2 और शव बरामद हो गए हैं। इससे पहले 3 शव बरामद किए जा चुके हैं। एक शव की तलाश अभी जारी है। गौरतलब है कि सिंगरौली जिला मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर स्थित अनिल भाई धीरू भाई अंबानी समूह की रिलायंस सासन पॉवर प्लांट के ऐश डैम 10 अप्रैल को टूट गया था, जिसमे कई रिहायशी मकान और लगभग आधा दर्जन लोग बह गए थे। एवं सैकड़ों एकड़ खड़ी फसलें जमीदोंज हो गई । जिला प्रशासन द्वारा ऐश डैम में बहे लोगों को निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को बताया गया कि डैम फूटने से छह लोग बह गए। जिसमे 3 लोगों का शव बरामद कर परिजनों को सौंपा जा चुका है। कलेक्टर केव्ही एस चौधरी और पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के निर्देश पर जारी रेस्क्यू टीम ने आज गुरुवार को 2 और शव बरामद किया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 5 शव बरामद किए गए। अभी एक और शव की तलाश की जा रही है।
*10 करोड़ रुपये की नोटिस*
जिला प्रशासन ने जारी प्रेस रिलीज में बताया कि मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा रिलायंस सासन पॉवर प्लांट को ऐश डैम फूटने पर 10 करोड़ रुपये की पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति राशि जमा करने की नोटिस भेजा गया है।
*610 किसानों की फसलें बर्बाद*
जिला प्रशासन द्वारा बताया गया है कि रिलायंस सासन पॉवर के ऐश डैम फूटने से हर्रहवा के आसपास के 610 किसानों की 52 हेक्टेयर जमीन की फसलें बर्बाद हो गई है। कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अमले द्वारा फसल एवं पशुधन नुकसान का आकलन किया जा रहा है। बताया गया है कि अभी तक 32 लाख 98 हजार रुपये का आंकलन किया गया है। जिसे प्रभावित लोगों को वितरित किया जायेगा।