गैस उपभोकताओं पर गैस एजेंसी संचालक के लूट का प्रकरण पहुंचा थाना

**ब्रेकिंग न्यूज़*


अशोक मिश्रा की कलम से


 नईगढ़ी रीवा।
सैकड़ों की संख्या में  गैस उपभोक्ता पहुंचे थाने  गैस एजेंसी संचालक पर आरोप लगाते हुए लिखित में आवेदन देकर  पुलिस को बताया गैस एजेंसी संचालक ने मचाई लूट। कलेक्टर रीवा के आदेश को ठेंगा दिखाकर होम डिलीवरी ना देकर उपभोक्ताओं को एक निश्चित स्थान में बुलाकर परेशान करना हो गई आम आदत।  नईगढ़ी इंडेन गैस एजेंसी संचालक द्वारा पाबंदी के बाद भी झुंड के झुंड ग्राहकों को बाग बगीचे खेल मैदान आदि का स्थान मे पर बुलाकर कीमत से ₹100 अधिक लेकर गैस दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित लोगों ने बताया कि पहले गैस एजेंसी संचालक द्वारा यह बात कही जाती है कि आपका उपभोक्ता सिस्टम लॉक हो चुका है डेढ़ सौ रुपए जमा करके लाक खुलवाओ। पहले संचालक द्वारा ₹150 लाक खुलवाने के नाम पर जमा कराते हुए एक निश्चित स्थान पर बुलाया जाता है जहां दिन दिन भर प्रतीक्षा के बाद दूसरे तीसरे दिन उपभोक्ताओं से ₹775 की जगह साडे ₹800 में गैस मुहैया कराई जाती है सबसे बड़ी बात इसमें यह सामने आई कि उपभोक्ताओं को भारी मशक्कत के बाद किसी कदर यदि गैस उपलब्ध भी करा दी जाती है तो रसीद नहीं दी जाती और तो और रसीद ना देने की बात कई पुलिसकर्मी एवं आम संभ्रांत नागरिक भी पुष्ट करते हुए बताया कि गैस एजेंसी संचालक द्वारा पहले तो बड़े मुश्किल से गैस दी जाती है कलेक्टर के आदेशानुसार होम डिलीवरी नहीं की जाती यदि किसी तरह गैस उपलब्ध भी करा दी जाती है तो रसीद नहीं दी जाती यानी एक गैस रिफिल में दो से ढाई सौ रुपए गैस एजेंसी संचालक बिक्री के नाम पर तो वही उपभोक्ता लाक खुलवाने के नाम पर ₹150 लिया जाने का मामला प्रकाश में आया है। उपभोक्ताओं की मानें तो यह लूट वर्षो से मची हुई है ऐसा भी नहीं की विभागीय अमला नहीं जानता लेकिन संबंधी विभाग के कंट्रोलर सुनने को तैयार नहीं है।
स्थिति चाहे जो हो यह तो जांच उपरांत ही पुष्ट हो पाएगा  लेकिन आज 23 अप्रैल को सैकड़ों की संख्या में परेशान उपभोक्ता पहले गैस की प्रतीक्षा में एक बगीचे में एकत्रित रहे। वही पुलिस के पहुंचने पर सभी उपभोक्ता अपनी खाली गैस रिफिल लेकर थाना परिसर पहुंच गए जहां उपभोक्ताओं ने अपनी परेशानी थाना प्रभारी को लेट कर देते हुए गैस एजेंसी संचालक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image