बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
रीवा जिले से सटे शंकरगढ़ में मिले दो कोरोना पॉजिटिव
पिता की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने मुंबई से आए थे दोनों युवक
रीवा। जिले से सटे उत्तर प्रदेश के शंकरगढ़ ब्लॉक के कपारी गाँव के युवक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर है। दोनों युवक प्रयागराज में भर्ती हैं आज ही उनकी रिपोर्ट आई है। बताया गया है कि दोनों युवक मुंबई में रहकर मजदूरी करते हैं। वहीं रिपोर्ट आने के बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपने पिता की रोड एक्सीडेंट में मौत हो जाने के बाद 21 अप्रैल को मुम्बई से तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिये दोनों युवक घर आये थे। आज रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव पाए गए।
यदि प्रशासन से चूक न होती और उन्हें सही समय पर क्वॉरेंटाइन कर दिया जाता तो शायद शंकरगढ़ इस महामारी से अछूता रहता। बता दें कि शंकरगढ़ जिले का कपारी गांव रीवा जिले की सीमा से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर स्थित है। वहीं जिले की सीमाओं को बेहद सख्त किए जाने की और सख्ती बनाए रखने की नितांत आवश्यकता है। प्रयागराज के रास्ते एमपी- यूपी की सीमा में बसे गांवों में चोरी-छिपे मुंबई से स्थानीय लोगों का आवागमन तेजी से जारी है।