रायसेन जिला मुख्यालय पर कोरोंना संदिग्ध दो सगे भाइयों की इलाज दौरान मृत्यु

💥 *बड़ी खबर*💥


अशोक मिश्रा की कलम से


*मप्र के रायसेन जिला मुख्यालय पर कोरोना संदिग्ध दो सगे भाइयों की इलाज के दौरान मौत*
 रायसेन जिला पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप, मृतक अमित अग्रवाल टिफिन सेंटर का काम करता था, वर्तमान में पुलिस स्टाफ के लिए खाने के पैकेट भी सप्लाई करने का काम कर रहा था। एसपी रायसेन ने इस घटना के बाद 57 पुलिस कर्मियों को होम कोरेंटाइन कर दिया है।