राजस्थान से आए बच्चों को किया गया कोरेंटाइन

*राजस्थान से आए सिंगरौली बच्चों को किया गया कोरोनटाईन*


अशोक मिश्रा की कलम से


---------------------------------------
*सिंगरौली*- कोरोना  महामारी को देखते हुए जिले में कोटा से आए हुए बच्चे व उनके परिजन साथ में ड्राइवर कर्मचारियों को  जिले के  मुख्यालय  वैढन  स्थित राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम में कोरोना की अच्छी तरह से जांच परख की गई  जिस बस में यह बच्चे आए थे उसको भी सेनेटाईज किया गया  व इन बच्चों के साथ ही पिछले 7 दिनों से आए हुए व्यक्तियों को घर पर ही पूर्णरूपेण   कोरोनटाईन करने के लिए कलेक्टर केवीएस चौधरी ने सभी राजस्व अधिकारी ग्रामीण विकास की टीम कंट्रोल रूम बीएमओ की टीम व जो अधिकारी इस कार्य में लगे हुए इन सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है व उन्होंने कहा है कि पूर्ण रूप से इस आदेश का पालन कराएं व कोटा से आए हुए बच्चों व परिजनों को घर में रहने के लिए सुनिश्चित  करें  साथ ही  उन्होंने  यह निर्देशित किया है की उन बच्चों के घर मे ताला लगाया जा ए उनको कहीं भी 14 दिन तक घर से  ना जा सकते व बाहर भी नहीं निकल सकते व इनके घर के बाहर स्टीकर लगाया जा रहा है यदि इन लोगों को किसी भी तरह की किसी  भी चीज की आवश्यकता महसूस होती है तो हेल्पलाइन 104   नंबर पर संपर्क करें इस नंबर पर संपर्क करने पर तत्काल सुविधा उपलब्ध होगी और यदि इस आदेश का कोई भी व्यक्ति अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी. कलेक्टर केवीएस चौधरी ने बताया कि 24 अप्रैल तक जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है                                 -केवीएस चौधरी कलेक्टर सिंगरौली


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image