पुलिस की बड़ी कार्यवाही दो लाख रुपए की हीरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही पोने दो लाख  रुपए की हीरोइन के साथ तीन तस्कर हुए गिरफ्तार* 


पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के दिशा निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडेय के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली थाना क्षेत्र में निरंतर सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि कस्बा बैढन में कोई अज्ञात व्यक्ति लगातार हीरोइन अधिक मात्रा में लाकर पुड़िया बनाकर बेच रहा है,जिससे युवा एवं नौजवानों अधिक से अधिक नशे की ओर अग्रसर हो रहे हैं और पैतृक संपत्ति का नाश हो रहा है जिससे उनके परिजनों में क्षोभ व्याप्त है परिजनों के आग्रह पर कोतवाली प्रभारी द्वारा नशे के विरुद्ध मुहिम छेड़ दी गई की क्षेत्र में नशा पूर्णत: प्रतिबंधित  किया जाए इसी क्रम में दिनांक 24/4/2020 कोतवाली प्रभारी अरुण पांडे को मुखबीर सूचना मिली कि कस्बा बैढन में मोहम्मद जावेद खान पिता मोहम्मद कल्लू खान साहब तुलसी मार्ग बैढन 02―संतोष साह पिता छोटेलाल साह  बलियारी 03 कमलेश कुमार पिता रामप्रसाद साह बलियरी थाना बैठन का हीरोइन लेकर विक्रय हेतु कस्बा क्षेत्र में निकला है सूचना पर कोतवाली प्रभारी तत्काल एक टीम बनाकर मुखबीर के बताए स्थान पर रवाना करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपीगण मोहम्मद जावेद खान पिता मोo कल्लू खान साo तुलसी मार्ग बैढन, संतोष एवं कमलेश तीनों के कब्जे में कुल 11 ग्राम मादक पदार्थ हीरोइन कीमत ₹ 175000 का बरामद किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध सदर के तहत दंडनीय पाये जाने से मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जा कर आरोपी को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
*व्यापारियों की समस्या का भी निदान हो   :: तीरथ प्रसाद गुप्ता* 
Image