पुलिस द्वारा पेस की गई मानवता की मिशाल

गुढ़ -बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की रिपोर्ट


पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पेश की गयी मानवता की मिशाल,  गुढ़ क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में पहुंचकर गरीब परिवारों को बांटे गए मास्क, सेनेटाइजर, आटा, चावल, सब्जी चाकलेट व बिस्कुट,के पैकेट  |
गुढ़ से 20 किलोमीटर दूर करियाझर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में आई. जी. चंचल शेखर, डी आई जी अनिल कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक रीवा आबिद खान, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अमर सिंह, सहित गुढ़ थाना प्रभारी अरविन्द सिंह राठौर मौजूद रहे |कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने समूचे राष्ट्र के साथ - साथ जिले व गुढ़ क्षेत्र में भी चल रहे लाकडाउन की वजह से लोगों को दैनिक जीवन में जीवन यापन करने में खास तौर से गरीब तबके में आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम करियाझर के गरीब आदिवासी बस्ती में आयोजित किया गया, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों को दैनिक जीवन में उपयोगी राहत पैकेट वितरित किये गए, इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा उपस्थित जनों को राहत पैकेट वितरित करते हुए सभी से लाक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गयी, 
कार्यक्रम के आयोजक गुढ़ थाना प्रभारी अरविन्द सिंह राठौर के निर्देशन में थाना गुढ़ के समस्त स्टॉफ (पी यस आई चेतन मर्सकोले, पी यस आई अंकिता मिश्रा, आर दीपक मिश्रा, आर विकास तिवारी, सैनिक राजेश सिंह सहित अन्य )व समाजसेवी लवी सिंह, मण्डल अध्यक्ष कपूर चंद सोनी, सचिव इटार पहाड़, जी आर यस राजकुमार पाण्डेय,कोटेदार परमधारी साकेत, समाजसेवी रहीश अग्निहोत्री सहित कई लोगों द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया  ||


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image