प्रशासन से जानकारी छिपाने की गई कार्यवाही लिया गया हिरासत में

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*भोपाल से आये व्यक्ति ने प्रशासन से जानकारी छुपाने पर की गई कानूनी कार्यवाही,पुलिस ने लिया हिरासत में*


*अनुपपुर/डोला*। एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस जैसे महामारी से जूझ रहा है जिसकों देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किया गया है इसके साथ ही लगातार अनूपपुर कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर जी द्वारा प्रशासन के तरफ से लाकडाऊन का पालन करने की अपील कि जा रही है व अनूपपुर जिले में कोई भी व्यक्ति अगर जिले के बाहर से आए तो थाने में सूचना दें उन्हीं के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर किरणलता केरकेट्टा के निर्देशन में एडिशनल एसपी अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में कोतमा तहसीलदार मनीष शुक्ला रामनगर थाना प्रभारी बी एन प्रजापति के नेतृत्व में सी सेक्टर कॉलोनी स्थित स्वर्गीय बृज कुमार पटेल के घर में पुलिस टीम द्वारा दम्बिश दी गई जहां जानकारी मिली थी कि भोपाल से पूनम पटेल स्वर्गीय बृज कुमार पटेल उम्र लगभग 25 वर्ष सुमन कुमार पिता शिव मूरत उम्र 25 वर्ष निवासी चर्चा कॉपरेटिव बैंक कॉलोनी क्वार्टर नंबर 51 भोपाल से एक्टिवा स्कूटी से कल देर रात राजनगर आए हैं जो लड़के के आने के बारे में जानकारी छुपा रहे थे वही पूनम पटेल द्वारा बाहर सार्वजनिक जगहो पर घूम रही है जब शासन की अमला उनके घर में घुसी तो लड़का घर के अंदर ही मौजूद था।


तहसीलदार मनीष शुक्ला  के आदेश से दोंनो लोगों को 14 दिनों तक कोरोनटाईन के लिए कोतमा भेजा दिया गया व जानकारी छुपाने वाले सोमेंद्र कुमार के ऊपर कानूनी कार्रवाई भी किया गया क्योंकि वह भोपाल से आकर सेक्टर सी कॉलोनी में छिपा था और पुलिस को सूचना नहीं दिया था वही तहसीलदार मनीष शुक्ला ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिले के बाहर से आता है तो तत्काल थाने में सूचना दें नहीं तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी वही इस मिशन को सफल करने में आर आई उपेंद्र दिवेदी एसआई पुष्पराज सिंह एसआई श्रीमती किरण मिश्रा हेड कांस्टेबल विपिन राय सनत द्विवेदी रिंकू गोले महिला कास्टेबल दीक्षा असाठी समेत कई पुलिसकर्मी व पत्रकार साथी उपस्थित रहे।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image