फागिंग मशीन द्वारा नगर को कराया गया सेनेटाइज

बैकुन्ठपुर नगर मे कराया गया फागिग मशीन से नगर को सैनेटाइज,
* रीवा- बैकुन्ठपुर खास समाचार अपडेट*


अशोक मिश्रा की कलम से


सिरमौर एसडीएम और तहसीलदार तहसील सिरमौर के निर्देशन व बैकुन्ठपुर नगर परिषद cmo संकट मोचन सिंह के मार्गदर्शन में 
कोरोना वायरस की रोकथाम व उससे बचाव हेतू पूरे बैकुन्ठपुर नगर मे फागिग मशीन से नगर को सैनेटाइज कराया गया, 
निकाय क्षेत्र अंतर्गत मेन मार्केट,  झंडा चौक, दुर्गा मंदिर,  वार्ड क्रमांक 6 व 7 में , नगर के सफाई मित्रों द्वारा फागिग मशीन  द्वारा नगर को सेनेटाइज किया गया, 
जिस कार्य मे नगर परिषद के लेखापाल  बंसराज सिंह, कमलाकर पांडे, कमलनयन मिश्रा एवं सफाई मित्रों का इस कार्य मे विशेष सहयोग रहा।