पत्रकारिता जगत में अविश्वास की लहर

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*सतना* - जिले के बिरसिंहपुर में आई पत्रकारों कि बाढ़ व विगत दिनों नगर ने तहसीलदार मनीष पांडे द्वारा पकड़े गए राजीव चक्रवर्ती नामक फर्जी पत्रकार के बाद नगर कि जनता में पत्रकारिता जगत पर अविश्वास नजर आ रहा है पकड़े गए फर्जी पत्रकार द्वारा पुनः भी वही फर्जी कार्ड लेकर नगर में घूमा जा रहा है जिससे पत्रकारिता जगत बदनाम होती नजर आ रही है 
जिला प्रशासन को चाहिए कि मामले पर हस्ता क्षेप कर पूर्व में पकड़े गए फर्जी पत्रकार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाए साथ ही नगर के अन्य पत्रकारों कि जनसंपर्क विभाग या उनके संस्थान से जांच करवा कर अवैध पाए जाने पर संबंधितों पर एफआईआर दर्ज करवाई जाए।
जिससे आम जन में व्याप्त असंतोष को मिटाए जाने के साथ ही पत्रकारिता जगत को बदनाम होने से बचाया जा सके।
मामले पर आज बिरसिंहपुर तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया है तथा पूर्व में भी वार्ड क्रमांक 07 के पार्षद समेत दर्जनों लोगों ने फर्जी पत्रकार से परेशान होकर तहसीलदार को ही ज्ञापन सौंपा था पर आज दिनांक तक उक्त फर्जी पत्रकार पर एफ आई आर दर्ज नहीं होने से नगर के फर्जी पत्रकारों के हौसले बुलंद नजर आ रहे।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image