🔺️दिल्ली का पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय निकला करोना पॉजिटिव🔺️
कोरोना संकट से जुड़ी बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जानकारी के मुताबिक इस डिलीवरी ब्वॉयv ने पिछले 15 दिनों में 72 घरों में पित्जा की डिलीवरी की थी.
मामले की जानकारी होने के बाद प्रशासन ने इस सभी 72 घरों की पहचान कर सभी लोगों को क्वॉरंटीन करने का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक मालवीय नगर के पांच किलोमीटर के दायरे में पिज्जा डिलीवरी किया था. पिछले तीस दिनों से इस डिलीवरी ब्वॉय को
खांसी जुकाम था. कोई ट्रैवल हिस्ट्री ना होने की वजह से कोविड टेस्ट नहीं किया गया था.